Eapro 3kW Solor System लगाने का पूरा खर्चा !

आज के समय में ग्रामीण इलाकों और शहरों में लोग तेजी से सोलर सिस्टम लगवाना पसंद कर रहे हैं।

क्योंकि शहर और गांव के लोग अपने बिजली बिल को लेकर आशंकित रहते हैं। 

अगर आपके घर में प्रतिदिन 10 से 15 यूनिट बिजली की खपत होती है तो आपके लिए Eapro का 3kW का सोलर सिस्टम लगाना सही रहेगा। 

इस 3kw सोलर सिस्टम से आप अपने घर में कूलर, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, लाइट, पंखा आदि तीन-चार उपकरण चला सकेंगे।

3 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर और बैटरी की आवश्यकता होगी। 

3kw पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत 85000 रुपये है और 3kw मोनो पर्क की कीमत 1 लाख रुपये तक जाती है।

3kw सोलर सिस्टम के लिए 3KvA MPPT सोलर इन्वर्टर की आवश्यकता होगी जिसकी कीमत लगभग ₹65000 से ₹70000 के बीच होगी।

3kw के सौर पैनल के लिए लगभग 150 Ah की चार बैटरियों की आवश्यकता होगी जिसकी कुल कीमत 48000 रुपये होगी। 

Eapro 3kW सोलर सिस्टम लगाने की पूरी लागत ₹200000 रुपये तक आएगी जो काफी कम है।