1kw Solar System लगाने पर आएगा इतना खर्च, जाने पूरी जानकारी!

1kw Solar System

बिजली को कम करने के लिए आप अपने घर पर 1 kw सोलर सिस्टम लगवा सकते है। इस सोलर सिस्टम पर आप घर के कई उपकरण आसानी के चला सकते हैं साथ ही बिजली कटौती से छुटकारा भी मिल जायेगा।

क्या आप बढ़ते बिजली बिल एवं गर्मियों में बार बार बिजली कटौती की समस्या से परेशान हैं तो आपके लिए हम एक बढ़िया उपाय लेकर आ गए हैं जिससे आपकी यह सब समस्या ख़त्म होने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TATA 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत

आपको बता देकि 2 तरह के सोलर सिस्टम लगवाएं जाते है। जो ग्रिड टाइ सोलर सिस्टम एवं ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम है। ग्रिड टाइ Solar System में Solar Panel, सोलर इंवर्टर, ACDB/DCDB, वायर एवं अन्य उपकरणों का प्रयोग होता है

ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम से सस्ता होता है। Off-Grid Solar System में सोलर बैटरियों को भी सिस्टम में जोड़ा जाता है। यदि आपके घर में महीने की बिजली खपत 800 वाट है, तो आप 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम सही रहेगा।

TATA 1 kilowatt solar system लगवाने की कीमत लगभग 70,000 रुपये है। इसमें आपको Solar System पर 5 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

TATA 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

1kw के Solar System में टाटा के 330 वाट के 3 Solar Panel लगवाने होते है। जिनकी कीमत लगभग 30 रुपये प्रतिवाट के अनुसार होती है। मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत, पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से अधिक होती है

TATA के 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत लगभग 35,000 रुपये है। यह आपको दूसरे सोलर ब्रांड की तुलना में अधिक लग सकती है। सोलर पैनल पर 25 वर्ष की वारंटी प्रदान की जाती है।

सरकारी सब्सिडी का लाभ उठायें

भारत सरकार द्वारा अपने नागरिकों को सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिसमें 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल शामिल है। जिनपर 40% सब्सिडी दी जाती है।

सोलर सिस्टम में Tata PCU Solar Inverters (Residential) का प्रयोग किया जाता है, जिनकी कीमत लगभग 20,000 रुपये तक होती है।

इसेभी पढ़िए – सिर्फ ₹600 में बुक करवाएं रूफटॉप सोलर प्लांट, यहाँ से करे ऑनलाइन बुक!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car