PM Rooftop Solar Scheme : पीएम रूफटॉप सोलर स्कीम के क्या हैं फायदे, कितना लगेगा पैसा, यहां जानिए सबकुछ!

PM Rooftop Solar Scheme :

जैसे की सभी को पता ही होगा की केंद्र सरकार ने 13 फरवरी को ‘पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ नाम से एक योजना शुरू की जिसके लिए ₹75,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

इस योजना के तहत, 1 करोड़ परिवारों को अपने घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में मदद मिलेगी, जिससे बिजली बिल को कम करने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में एहम भूमिका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदक को इससे कैसे फायदा मिलेगा?

छत पर सौर पैनल लगाने से घरों को कई फायदे होंगे। यूजर को हर महीने 300 यूनिट तक की Muft Bijli मिलेगी। इससे छत की क्षमता और खपत के आधार पर सालाना ₹15,000 से ₹18,000 तक की बचत होगी।

सोलर स्कीम के लिए अप्लाई करने के लिए कौन योग्य है?

इस योजना का फायदा सभी घर ले सकते हैं, लेकिन सब्सिडी सिर्फ 3 किलोवाट (kW या 3,000 वाट) क्षमता तक के छत सौर संयंत्रों के लिए ही मिलेगी। आप https://pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

सब्सिडी पाने के लिए क्या शर्तें हैं?

छत पर लगने वाले सौर पैनल ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत बने होने चाहिए। पैनल लगाने का काम सरकारी मान्यता प्राप्त विक्रेता (जिनकी सूची वेबसाइट पर दी गई है) से ही कराना होगा।

सब्सिडी में क्या-क्या कवर है?

सरकारी सब्सिडी सिर्फ 3 किलोवाट क्षमता तक के छत सौर संयंत्रों के लिए ही उपलब्ध है। सब्सिडी की दरें कुछ इस प्रकार से रहेंगी।

  • 2 किलोवाट क्षमता तक के संयंत्रों के लिए – 60%
  • 2 और 3 किलोवाट क्षमता के बीच के संयंत्रों के लिए – 40%
  • 1 किलोवाट क्षमता – ₹30000
  • 2 किलोवाट क्षमता – ₹60000
  • 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता – ₹78000

क्या आवेदक को भगुतान भी करना होगा?

आवेदक को कम से कम 40% खर्च का भुगतान करना होगा। ये वो राशि है जो सब्सिडी मिलने के बाद बचती है। ये उन परिवारों के लिए होगा जो शुरुआती निवेश करने में असमर्थ हैं।

इसेभी पढ़िए – खुशखबरी ! सोलर पैनल की कीमतों में भारी गिरावट जाने नए कीमतों के बारेमे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car