आपके लिये एक सस्ता और अच्छा सोलर सिस्टम आज हम बताने जा रहे हैं।

Image Credit: Google

आज के समय में आपको हर महीने 1500 से लेकर 2000 तक का बिल भरना पड़ता है।

ऐसे में आप अपने घर पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल से छुटकारा पा सकते है।

आइये जानते हैं कि इस सिस्टम को इतनी कम कीमत में आप कैसे खरीद सकते हैं,

सोलर सिस्टम न केवल आपको 4 से 5 एलईडी बल्ब जलाने की सुविधा देगा बल्कि मोबाइल चार्जिंग, पंखा, टीवी को भी आसानी से चला देगा।

इस छोटे सोलर सिस्टम को तैयार करने के लिये आप 170 वाॅट के 2 पाॅलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों को खरीद सकते हैं।

कीमत की बात करें तो जीएसटी सहित 30 रुपये प्रति वाॅट से लेकर 32 रुपये प्रति वाॅट तक की कीमत पर मिल जायेंगे।

फिलहाल हम यहां 2 Solar Panel Ki Kimat जो कि आपको 10,880 रुपये में मिल जायेंगे। 

Solar Battery आपको 13500 से लेकर 15500 तक की रेंज में आसानी से मिल जायेगी।

12 वोल्ट 50 एम्पियर सोलर Charge Controller Wala Solar Inverter आपको 7 से 8 हजार मिल जायेगा। 

ऐसे में आपको पूरा Solar System महज 36400 में तैयार हो जायेगा।