Tata Company 3kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च !

आजकल ज्यादातर घरों में 3kw के सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। इसी वजह से बाजार में 3kW सोलर सिस्टम की सबसे ज्यादा मांग है। 

टाटा का 3 किलोवाट का सोलर पैनल हर दिन करीब 10 से 12 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है। 

जहां अधिक बिजली की खपत होती है, वहां पावर बैकअप के लिए सोलर इन्वर्टर और सोलर बैटरी की आवश्यकता होती है।

3kw सोलर सिस्टम के लिए एक 100Ah बैटरी की जरूरत होगी, जिसकी कीमत 6,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक हो सकती है। 

Tata का 2KVA/24V का solar inverter MPPT तकनीक का solar inverter है। जिसकी कीमत 25,000 रुपये है।

अगर आप अपने घर में टाटा कंपनी का 3kW का सोलर सिस्टम लगाते हैं तो इसकी कीमत लगभग 2,15,000 रुपये से 2,60,000 रुपये तक हो सकती है।