Solar Water Heater Subsidy :
आज के समय में भारत सरकार कई राज्यों में नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग बढ़ाना चाहती है। आज के समय में सूर्य के संपर्क में रहता है, और इस वजह से हम बिजली उत्पन्न करने के लिए सूर्य की ऊर्जा का उपयोग करने में आसानी है।
उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (उरेडा) द्वारा बिजली बचाने के लिए Solar Water Heater Subsidy Yojana की शुरुवात की है। इस योजना के तहत सरकार राज्य के लोगों को सोलर वॉटर हीटर लगाने पर बिजली बिल पर सब्सिडी दिया जा रहा है।
इस योजना के तहत हर साल 75,000 लीटर Water Heater System स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 100 लीटर से 800 लीटर तक की क्षमता वाले हीटर सिस्टम शामिल देखने को मिलते है।
यदि आप उत्तराखंड के नागरिक है तो आप अपने घर में Solar Water Heater लगवा सकते है जिसपर 60% की छूट दी जा रही है। व्यवसाय के लिए Solar Water Heater का उपयोग करने वाले नागरिकों को सब्सिडी योजना में 30% छूट दी जाती है। यदि आप 100 लीटर का Water Heater लगवाते है तो आपको 1,52,000 रुपये का खर्च आता है.
ऊर्जा विकास एजेंसी के मुताबिक 75,000 लीटर क्षमता का सोलर वॉटर हीटर लगाने से सालाना नौ लाख यूनिट बिजली की बचत होती है. आपको हर 100 लीटर वॉटर हीटर लगवाने पर बिजली बिल में हर महीने 100 रुपये की छूट मिलेगी.
Solar Water Heater Subsidy Yoajana की विशेष बातें
- आपको बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा।
- SWH सालाना 1500 यूनिट बिजली बचा सकता है।
- 100 लीटर क्षमता का एक SWH प्रति वर्ष 1.5 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को रोक सकता है।
- सौर जल तापन प्रणाली का उपयोग 15-20 वर्षों तक किया जा सकता है।
इसेभी पढ़िए – सरकार किस योजना के तहत दे रही है सब्सिडी, अपने घर पर लगाए सोलर पैनल!