ख़राब Solar Panel को कैसे ठीक करे !

एक Solar System  में सबसे महत्वपूर्ण उपकरण होता है Solar Panel। जो सूर्य की ऊर्जा को बिजली में बदलता है।

Solar Plant  में यदि खर्चे की बात की जाये तो पूरे सिस्टम में सबसे अधिक खर्च भी Solar Panel  पर ही करना होता है।

इस पर 25 साल की वारंटी भी होती है ऐसे में यह पूरी तरह पैसा वसूल माना जा सकता है।

Solar Panel  खराब होने का अभी तक एक भी केस सामने नहीं आया है।

Solar Panel खराब होने के मामले में ज्यादातर उनका डैमेज होना ही कारण माना जाता है।

किसी पत्थर के गिरने Solar Panel गिरने, कोई नुकीली चीज पैनल में प्रवेश करने आदि से Solar Panel डैमेज हो जाता है।

यदि आपका Solar Panel काम नहीं कर रहा है, तो सबसे पहले Solar Panel के पीछे लगे जंक्शन बाॅक्स को ओपन करें। 

इसके बाद एक मल्टीमीटर की सहायता से डायोड को चेक करें।

जो भी डायोड खराब हो उसे सोल्डरिंग आयरन और एक स्क्रूड्राइवर (पेचकस) की सहायता से धीरे से बाहर निकालें।

इसके बाद नये डायोड को सोल्डरिंग आयरन की सहायता से वापस सोलर पैनल में अच्छे से लगा दें।