4kw Solar System
ज्यादातर घरों में 3kw या 5kw Solar System लगवाएं जाते है। यदि आप प्रतिदिन सिर्फ 20 यूनिट्स बिजली की खपत करते है तो आप 4kw Solar System लगवा सकते है।
आपको बता देकि 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम (4kw Solar System) को लगाने का खर्चा वैसे तो काफी ज्यादा हो जाता है। क्योंकि 4kw Solar System के लिए आपको 5 केवीए लोड कैपेसिटी वाला इनवर्टर (5KVA load capacity Inverter) की जरुरत होती है,
और उसपर आपको चार बैटरी लगानी पड़ती है, इससे आपको खर्च बढ़ जाता है। तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको इंडिया का सबसे सस्ता 4kw सोलर सिस्टम पैक के बारेमे बताने वाले है। सरकार 4kW सोलर सिस्टम लगाने वालों को ₹78,000 की सब्सिडी दे रही है।
4kW सोलर सिस्टम पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?
इस लिए सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार सोलर सिस्टम लगवाने के लिए भारी सब्सिडी दे रही है। अगर आप अपने घर में 4kW सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो आपको सब्सिडी के तौर पर 78000 रूपये मिलेंगे।
4kW Solar System की क्या कीमत होगी?
अगर आप सरकार द्वारा अप्रूव वेंडरों से सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो आप कम दाम में सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं, जैसे की 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने की Estimated Project Cost 185000 रुपये है तो इसमें आपको Subsidy 78000 रुपये की मिलेगी,
जिससे Estimated Consumer Share 107000 रुपये हो जाता है। यानी को आपको 4kW Solar System मात्र 107000 रुपये का पड़ेगा। 4 किलोवाट सोलर सिस्टम से आपकी रोज 17.28 kWh बिजली जनरेट होगी।
इसेभी पढ़िए – 0% इंटरेस्ट रेट पर खरीदें बेस्ट सोलर सिस्टम, यहाँ देखें पूरी जानकारी!