Patanjali 6kW Solar System : पतंजलि 6kW सोलर सिस्टम को घर पर लगाने के टोटल खर्च की डीटेल्स देखे!

Patanjali 6kW Solar System :

जैसे की सभी जनते हि होंगे घर में Solar Panel लगवाकर आप भारी बिजली बिल से छुटकारा पा सकते है। इसी की चलते सभी अपने घरों पर सोलर पैनल लगवा रहे है।

पर यदि आप भी सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको घर में बिजली के लोड की जानकारी का होना आवश्यक है, जिससे आप बड़ेहि आसानी से सोलर पैनल का चुनाव कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पतंजलि 6kW सोलर सिस्टम से आप हर दिन 25 से 30 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। इस सोलर सिस्टम को लगा कर आप अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

पतंजलि 6kW सोलर इनवर्टर

पतंजलि 6kW सोलर इनवर्टरपतंजलि के सोलर उपकरणों से आप सोलर सिस्टम लगा सकते हैं, सोलर इंवर्टर मुख्यतः PWM एवं MPPT तकनीक के होते हैं। सोलर इंवर्टर के प्रयोग से डीसी करंट को एसी करंट में बदलने का काम करते हैं।

पतंजलि 7.5kVA/96V सोलर इनवर्टर : इस इंवर्टर पर 8 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं। इस इंवर्टर पर 8 बैटरी जोड़ी जा सकती है। अधिक बैकअप के लिए 150 Ah से 200 Ah की बैटरी को अपने सोलर सिस्टम में जोड़ सकते हैं। इस सोलर पैनल का आउटपुट Pure Sine Wave रहता है।

पतंजलि सोलर बैटरी की कीमत

पतंजलि द्वारा अलग-अलग क्षमता की बैटरी जोड़ी जाती है, इस कंपनी की 100 Ah की बैटरी की कीमत 10 हजार रुपये है, 150 Ah की बैटरी की कीमत 15 हजार रुपये है, अधिक पावर बैकअप के लिए आप 200 Ah की बैटरी का प्रयोग भी सिस्टम में कर सकते हैं।

पतंजलि 6kW सोलर पैनल की कीमत

  • पतंजलि 6kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 1.70 लाख रुपए
  • पतंजलि 6kW मोनो PERC सोलर पैनल- 2 लाख रुपए

सोलर सिस्टम का कुल खर्चा

  • इन्वर्टर PWM– 60 हजार रुपए
  • 8100Ah सोलर बैटरी– 80 हजार रुपए
  • 6kW पॉली सोलर पैनल– 1,70 लाख रुपए
  • अन्य खर्च– 40 हजार रुपए
  • कुल खर्च– 3.50 लाख रुपए

इसेभी पढ़िए – किसानो के लिए खुशखबरी, सोलर पंप पर 90 प्रतिशत सब्सिडी, यहाँ से करे आवेदन!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car