Best Solar System For Home
आज के समय में हर कोई सोलर सिस्टम लगवाना चाहते है लेकिन उनका बजट काफी कम होता है। सभी को पता ही होगा की कामर्शियल बिजली के रेट काफी ज्यादा होते हैं.
आज हर कोई महीने का 1500 से लेकर 2000 तक का बिल भर रहे हैं। ऐसे में आपके लिये एक सस्ता और अच्छा सोलर सिस्टम आज हम आपको बताने वाले है। जिससे आप बिजली बिल से छुटकारा पा सके। इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा।
सभी को पता ही होगा की यदि आप सोलर पैनल लगवाते है तो आप उस सोलर पैनल पर 4 से 5 एलईडी बल्ब, मोबाइल चार्जिंग, पंखा, टीवी जैसे उपकरणों को आसानी से चला सकते है। आइये जानते हैं कि इस सिस्टम को कितने कम कीमत में आप कैसे खरीद सकते हैं।
सोलर पैनल की कीमत (Solar Panel Ki Kimat)
किसी भी सोलर सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है सोलर पैनल। सोलर पैनल एक ऐसा उपकरण है 20 साल तक चल सकता है। इस छोटे सोलर सिस्टम को तैयार करने के लिये आप 170 वाॅट के 2 Polycrystalline Solar Panels को खरीदना होगा।
इन सोलर पैनलों की कीमत की बात करें तो यह आपको जीएसटी सहित 30 रुपये प्रति वाॅट से लेकर 32 रुपये प्रति वाॅट तक की कीमत पर मिल जाएँगी।
आपको बता देकि अलग अलग ब्रांड की कीमत आपको कुछ अंतर देखने को मिलेगा। 2 सोलर पैनलों की कीमत 32 रुपये प्रति वाॅट की दर से कैलुकुलेट कर रहे हैं, जो कि आपको 10,880 रुपये में मिल जायेंगे।
सोलर इन्वर्टर की कीमत (Solar Inverter Ki Kimat)
Solar System का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण कंपोनेंट है सोलर इन्वर्टर। Solar Inverter ही वह उपकरण है जो सोलर से जनरेट हुई ऊर्जा से बैटरी को चार्ज करता है बैटरी से डीसी पावर प्राप्त करके उसे एसी पाॅवर में परिवर्तित करके आपके विद्युत उपकरणों को चलाता है।
12 वोल्ट 50 amp solar charge controller वाला Solar Inverter आपको 7 से 8 हजार के बीच आसानी से मिल जायेगा।
सोलर बैट्री की कीमत (Solar Battery Ki Kimat)
इस सिस्टम में Solar Battery 100ah से लेकर 200ah तक की लगाई जा सकती है। यदि आप 5 साल वारंटी वाली Solar Battery खरीदते है तो आपको वह 13500 से लेकर 15500 तक की रेंज में आसानी से मिल जायेगी।
सोलर पैनल के लिये स्ट्रक्चर (Solar Panel Ke Liye Stretcher)
Solar Panel Stretcher को लेकर कई लोग लापरवाही बरतते हैं, सस्ते के चक्कर में लोहे अथवा पाइप के बने स्टैंड पर Solar Panel लगा लेते हैं। आप खुद सोचिये आपके सोलर पैनल की वारंटी 25 साल होती है, क्या लोहे का पाइप 5 साल भी सुरक्षित रह पायेगा।
ऐसे में आपको सोलर पैनल के लिये जीआई का ही स्टैंड लेना चाहिये। Solar Panel Stand की कीमत की बात करें तो यह आपको 2 हजार से लेकर 3 हजार तक में आसानी से मिल जायेगा। यहां हमने इंस्टालेशन और ऐससरीज के लिये 1500 रुपये की कीमत जोड़ी है। ऐसे में आपको पूरा सोलर सिस्टम महज 36400 में तैयार हो जायेगा।
इसेभी पढ़िए – Smarten 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा!