अगर आप अपने घर में 4 किलो वॉट तक का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं।

आपको पता होना चाहिए की 4 किलो वॉट का सोलर सिस्टम एक दिन में सिर्फ 20 Units बिजली बन सकता है.

आप प्रतिदिन लगभग 20 यूनिट्स बिजली खपत करते हैं तो आप 4 किलो वाट की सोलर पैनल लगा सकते हैं.

वैसे तो मार्केट में पहले कभी पुरानी टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल आ रहे हैं.

आप 4k Mono Perc Half Cut सोलर पैनल लेंगे तो यह आपको लगभग 1,32,00 रुपए में मिलेंगे.

4 किलो वॉट के सोलर सिस्टम के लिए आपको यह लगभग 12 सोलर पैनल लगाने पड़ते हैं.

सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से 6.5kw तक के सोलर पैनल अपने सिस्टम पर लगा पाएंगे.