Solar Water Pump Subsidy Scheme :
यदि आप एक किसान है तो आपको पता ही होगा की बिजली का कनेक्शन न होने पर किसानों को सिंचाई करने में बहुत ज्यादा समस्या आती है. बिना बिजली के सिंचाई करने के लिए डीजल का खर्चा काफी ज्यादा हो जाता है। इसीलिए हर कोई डीजल इंजन का उपयोग नहीं करता.
इसी समस्या को दूर करने के लिए भारत सरकार द्वारा सोलर वाटर पंप योजना की शुरुवात की है। इस योजना के तहत किसानो को अपने खेती में सोलर वाटर पंप लगाने हेति सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।
Haryana Solar Water Pump Scheme Important Details
यह हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है। इस योजना के तहत जो किसान तीन एचपी से लेकर 10 एचपी तक का सोलर पंप लगाएगा उसे 75% तक की सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत किसानों को सिर्फ अपने खेत में बोर करवा कर देना होगा बाकी वाटर पंप लगाने का कामकिसी फॉर्म द्वारा किया जाएगा.
सोलर वाटर पंप पर कितनी सब्सिडी मिलेगी
आपको बता देकि सोलर वाटर पंप के अंदर अलग-अलग तरह की समरसेबल का उपयोग किया जाता है और साथी में अलग-अलग कंट्रोलर का भी उपयोग किया जाता है. यदि आप ज्यादा एचपी का आप समरसेबल वाटर पंप लगवाते है तो आपको ज्यादा खर्च आएगा।
- 3 HP DC, Surface (Monoblock) With Normal Controller Rs(53,926)
- 7.5 HP DC, Submersible With Normal Controller Rs(1,13,629)
सोलर वाटर पंप सब्सिडी पाने के लिए डॉक्यूमेंट
- फैमिली आईडी
- मोबाइल नंबर
- बैंक कॉपी
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- जमीन की फर्द
- सप्त पत्र (सरल हरियाणा पर मिल जाएगा)
हरियाणा सोलर जल पंप सब्सिडी योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कैसे करें?
यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले हरियाणा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां Sign In Here पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाएं। जिसपर आपको Login Id और Password मिल जाएगा.
इसेभी पढ़िए – सरकार दे रही है पैसा, सोलर पैनल लगाएं और मुफ्त में बिजली पाएं!