Green Energy
भारत सरकार Green Energy को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जिसकी वजह से देश में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं
रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदानी ग्रीन पावर जैसी बड़ी कंपनियां अपनी निवेश राशि को बढ़ाकर Green Energy की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रयास करती हुई देखी जा रही है।
जिस कारण इन कंपनियों के Stocks में हर दिन तेजी देखने को मिल रही है। तो के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही Green Energy के स्टॉक्स के बारेमे बात करने वाले है, (green energy ke 3 saste share) तो चलिए जानते है।
Tarini International Ltd
यह कंपनी 5-100 मेगा वाट की छोटी विद्युत परियोजनाओं की डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और कमीशनिंग सहित कई अन्य सुविधाएं प्रदान करती है। कंपनी का मार्केट कैप 102 करोड रुपए है।
इस कंपनी के Share का मूल्य 27.91 रुपए है। Company Stock का 52 हफ्ते का न्यूनतम मूल्य 4.65 रुपए और अधिकतम मूल्य 27.91 रुपए है।
कंपनी के Stocks में पिछले 1 साल में 366.72 प्रतिशत, पिछले 6 महीनों में 133.56 प्रतिशत, पिछले 1 महीने में 123.28 और पिछले सिर्फ पांच दिनों में ही 84.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
Agni Green Power Ltd
ये एक सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जानी मानी कंपनी है, क्योंकि कंपनी सौर पीवी परियोजना को डिजाइन, स्थापित और कमीशनिंग करने के साथ-साथ उसका रखरखाव भी करती है।
अग्नि ग्रीन पावर लिमिटेड का मार्केट कैप 102 करोड रुपए है। इस कंपनी के शेयर का मूल्य 52.35 रुपए है। कंपनी के स्टॉक का 52 हफ्ते का न्यूनतम मूल्य 20.30 रुपए और अधिकतम मूल्य 84.70 रुपए है।
कंपनी के Stock में पिछले 1 साल में 127.61 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के द्वारा सिर्फ 5 दिनों में दिए गए बेहतरीन रिटर्न के कारण देश के Stock Market के आम निवेशक भी इस कंपनी में बढ चढ़कर निवेश कर रहे हैं।
Karma Energy Limited
Green Energy के क्षेत्र मैं मौजूद यह कंपनी पवन ऊर्जा परियोजना की सहायता से 700MW की बिजली का उत्पादन करती है। इसके अलावा कंपनी 10MW की छोटी जल विद्युत परियोजना को हिमाचल प्रदेश में विकसित कर रही है।
कंपनी का मार्केट कैप 66 करोड रुपए है। कंपनी के शेयर का मूल्य 56.66 रुपए है। कंपनी के Stocks का 52 हफ्ते का न्यूनतम मूल्य 40.50 रुपए और अधिकतम मूल्य 105.10 रुपए है।
कंपनी के Stocks मूल्य में पिछले 5 वर्षों में 325.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं स्टॉक में वीकली क्लोजिंग के दिन 4.5 प्रतिशत से भी अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए – 5 Best Renewable Energy Stocks मौका मत छोड़ना, 1 साल में देंगे भारी रिटर्न!