Havells 5kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा, Havells 5kw Solar System Price!

Havells 5kw Solar System Price

Havells कंपनी भारत में बहुत ही जानी-मानी कंपनी है. जो सोलर और कई प्रकार के इलेक्ट्रिकल डिवाइस भी बनाते हैं जैसे MCB,WIre ,stabilizer, Thermometer,Oximeter,Blood Pressure Monitor इत्यादि.

लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में Havells कंपनी के Havells 5kw Solar System लगवाने के कीमत के बारेमे बताने वाले है। इसलिए आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पड़ना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम अगर आप लगाना चाहते हैं तो इससे पहले आपको पता होना चाहिए कि 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा या नहीं.

क्योंकि 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम 1 दिन में सिर्फ 15 से 20 Unit बिजली ही बना सकता है. तो अगर आप हर दिन 15 से 20 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं तभी 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा.

Havells 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम का खर्चा पता करने से पहले आपको इसमें लगने वाले सभी प्रोडक्ट के बारेमे आपको पता होना चाहिए। तभी आप इसकी कीमत का पता लगा सकते हैं.

पुरे Havells 5kw Solar System को लगवाने के लिए सोलर इनवर्टर, सोलर बैटरी और सोलर पैनल की जरुरत होती है। तभी जाकर पूरा सोलर सिस्टम तैयार होता है।

Havells 5 किलोवाट सोलर इनवर्टर की कीमत

वैसे तो Havells कंपनी हर तरह के सोलर इन्वर्टर बनाती हैं जैसे कि PWM और MPPT, लेकिन सभी सोलर इनवर्टर अलग-अलग कीमत पर आते हैं इसीलिए आपको अपने बजट के अनुसार सोलर इनवर्टर का चुनाव करना होगा.

Havells 5kva 48V

Havells 5kva 48V सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 5000Va तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 150V Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 36/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है

Havells 5kva 48V Price – Rs. 60,000

Havells सोलर बैटरी की कीमत

Havells कंपनी में आपको कई अलग-अलग साइज के अंदर सोलर बैटरी मिल जाती है. जिससे कि आप छोटी से छोटी या बड़ी से बड़ी सोलर बैटरी ले सकते हैं. अगर आपका बजट कम है तो आप 100Ah सोलर बैटरी लेकर अपना काम चला सकते हैं जो कि आपको मिलेगी लगभग ₹9500 में.

Havells 5kw सोलर पैनल की कीमत

Havells कंपनी में आपको अलग-अलग साइज के और अलग-अलग टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल मिल जाते हैं। अगर आप पॉलीक्रिस्टलाइन की बजाय Mono Perc टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेंगे तो वह आपको और भी ज्यादा महंगे पड़ेंगे.

Havells 5kw पॉलीक्रिस्टलाइन Solar Panel Price – Rs.150,000
Havells 5kw Mono PERC Solar Panel Price – Rs.175,000

Havells सबसे सस्ता 5kw सोलर सिस्टम की कीमत

  • MPPT Inverter Price – Rs.60,000
  • 4 X 100Ah Battery Price – Rs.40,000
  • 5 kw Solar Panel Price – Rs.150,000
  • Extra Cost – Rs.25,000
  • Total Cost – Rs.275,000

इसेभी पढ़िए – 1KW से 3KW सोलर पैनल लगाने पर आता है इतना खर्च, जानें A टू Z जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Eapro 3kW Solor System लगाने का पूरा खर्चा! केवल 13000 में लगवाएं 1kw Solar Panel! Havells 8kw Solar system जाने टोटल खर्च! 10kw Solar Panel लगाने में कितना खर्चा आएगा ? 8kw Solar System लगवाने की कुल लागत क्या है?