5 Myths About Solar Panel : सोलर पैनल के बारे में 5 झूठ जो आपको नहीं पता, जाने सब कुछ!

5 Myths About Solar Panel :

जैसे की सभी जनते हि है की मार्केट में आये दिन कोई भी प्रोडक्ट आता है तो लोग खरीदकर उसका लाभ लेना शुरू कर देते है पर वही उसी प्रोडक्ट के बारेमे आपको कुछ ना कुछ अच्छा और कुछ ना कुछ बुरा सुनने को मिलता है.

इसी प्रकार सोलर पैनल के बारे में भी आपको कुछ झूठ सुनने को मिलता है जिसके कारण आप सोलर पैनल लगवाने से डरते है। लेकिन सोलर पैनल जैसा कोई भी अन्य तरीका नहीं है जिससे आप फ्री में बिजली बनाई जा सके.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोलर पैनल के बारे में 5 झूठ जो आपको नहीं पता

आपने देखा ही होगा की जो लोग सोलर पैनल बेचते हैं वह इनके बारे में आपको सभी अच्छी अच्छी बातें ही बताते हैं और जिसको सोलर पैनल के बारे में कुछ नहीं पता वह इसके बारे में गलत जानकारी देते है।

झूठ 1: सोलर पैनल सर्दियों में काम नहीं करते

काफी लोग यह कहते हुए आपको मिल जाएंगे कि सोलर पैनल सिर्फ गर्मियों में काम करता है सर्दियों में यह काम नहीं करता. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है Solar panel सर्दियों में भी काम करते हैं

और बारिश के दिनों में भी है काम करते हैं सिर्फ इनकी काम करने की क्षमता कम हो जाती है. क्योंकि सर्दियों में और बारिश के दिनों में धूप कम होती है इसीलिए सोलर पैनल थोड़ी सी कम बिजली बनता है।

झूठ 2 : सोलर पैनल महंगे होते है

काफी लोगों को यह लगता है कि सोलर पैनल बहुत महंगी होते हैं लेकिन वह यह नहीं देखते कि सोलर पैनल लगाने का खर्चा सिर्फ एक बार आता है उसके बाद में या आप इसे 20 से 25 साल तक बड़े ही आराम से चला सकते हैं

और सोलर पैनल लगाने में जितना खर्चा आता है वह 3 से 4 साल में ही पूरा हो जाता है उसके बाद में आपको सोलर पैनल से बिल्कुल फ्री में बिजली मिलती है. अगर आप Solar panel अपने घर पर लगाना चाहते हैं तो उसके लिए सरकार भी काफी बार सब्सिडी दे देती है।

झूठ 3 : सोलर पैनल की देखभाल ज्यादा करनी पड़ती है

सोलर पैनल और जरनैटर दोनों बिजली बढ़ा सकते हैं लेकिन सोलर पैनल में जरनैटर की तरह कोई भी हिलने वाला भाग नहीं होता इसीलिए इसमें आपको किसी भी प्रकार की बार-बार मेंटेनेंस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी

झूठ 4 : गर्म और ठंडी जगह के लिए अलग अलग सोलर पैनल चाहिए

काफी लोगों को इस बात का भरम रहता है कि ठंडे इलाकों में अलग प्रकार के सोलर पैनल लगाने पड़ते हैं और गर्म जगह में अलग प्रकार के सोलर पैनल लगाने पड़ते हैं.

लेकिन ऐसा कुछ नहीं है मार्केट में आपको अलग-अलग तरह के सोलर पैनल देखने को जरूर मिलेंगे लेकिन उन्हें आप कहीं पर भी लगा सकते हैं वह हमेशा बिजली बनाने का काम ही करेंगे.

झूठ 5 : सोलर पैनल से छत ख़राब हो जाती है

काफी लोगों को यह भी लगता है कि अगर हम वह सोलर पैनल लगाएंगे तो उनकी छत खराब हो जाएगी. लेकिन ऐसा भी नहीं है अगर आप Solar panel ऐसी छत पर लगाना चाहते हैं

जिस छत को आप बार-बार उपयोग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा हाइट वाले स्टैंड पर सोलर पैनल को लगाना पड़ेगा जिससे कि सोलर पैनल के नीचे आपको आपकी छत का सारा स्पेस मिल जाएगा.

तो यह कुछ झूठ है जो कि लोगों द्वारा सोलर पैनल के बारे में फैलाई जा रहे हैं लेकिन अब आपको पता लग गया कि आप सोलर पैनल का उपयोग करके एक साफ-सुथरी बिजली बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं

इसेभी पढ़िए – Best Solar System For Home घर के लिए यह है सबसे बेस्ट सोलर सिस्टम!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
8kw Solar System लगवाने की कुल लागत क्या है? Waaree 2kw सोलर सिस्टम की कीमत 2024 में कितनी है ? 90 हजार रुपए में लगवाए 3kw Solar System! Flexible Solar Panel लगाने की कीमत ! Tata Company 3kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च !