Village Homes Solar Panels :
आज के समय में हर कोई सोलर पैनल की और आकर्षित हो रहा है, और अपने घरों के बिजली बिल को कम करने के लिए सोलर पैनल्स लगवा रहे है।
अब बात आती है की यदि हम गांव से है तो हमें कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना होगा और किस कंपनी का, किस टाइप का यह सवाल हर कोई कर रहा है।
तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना होगा और किस कंपनी का, किस टाइप यह सभी जानकरी इस आर्टिकल में देने वाले है, इसलिए इस अंत तक पढ़े।
Kitne Kilowatt Ka Solar Panel Lagwana Hoga
जैसे की सभी को पता ही होगा की हमारे इंडिया में बहुत से ऐसे गांव है जहां पर इलेक्ट्रिसिटी की बहुत ज्यादा कमी है और आप पहाड़ी क्षेत्र में जाते हो तो वहां पर कुछ ऐसे गांव है जहां पर बिल्कुल भी इलेक्ट्रिसिटी नहीं है।
कुछ तो ऐसे गांव है जहां पर इलेक्ट्रिसिटी है भी तो दो-चार घंटे के लिए ही है, और कुछ गांव ऐसे भी है जहां पर 10 घंटे के लिए 15 घंटे के लिए बिजली मैजूद है। डिपेंड करता है की वह एरिया कौन सा है।
यदि आप अपने घर में सीलिंग पंखा, एक टीवी, साथी में डीटीएच, और चार-पांच एलईडी बल्ब चलाना चाहते हो तो आपको 1kw Ka Solar Panel लगवाना चाहिए।
1kw Ka Solar Panel लगाने में कितना खर्चा आएगा?
आपको बता देकि सोलर सिस्टम के अंदर कई अलग-अलग प्रोडक्ट का उपयोग किया जाता है जिनकी कीमत अलग-अलग होती है।
Solar Panel For 1 Kw Solar System
Solar Panel की कीमत उसके प्रकार और कंपनी के ऊपर होती है, और आप जितनी अच्छी कंपनी का Solar Panel खरीदेंगे उतनाही आपको ज्यादा कीमत में पड़ेगा।
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (Off Grid Solar System)
जहा ज्यादा बिजली पावर कट की समस्या होती है वह ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (off grid solar system) लगवा जाता है। तो आपके लिए ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना ही सही रहेगा।
1kw off grid solar system के लिए आपको Solar Panel खेदने होंगे जिनकी कीमत 30000 हजार रुपये है। साथी में आपको एक इन्वर्टर भी लेना होगा जोकि आपको 15000 हजार रुपये तक मिल जायेगा।
फिर आपको एक बैटरी भी लेनी होगी जिसकी कीमत 24000 हजार रुपये है। और रही बाकि चीजे जिनका खर्च आपको अलगसे लगेगा। 1kw Solar Panel लगवाने में आपको पूरा खर्च 740000 हजार रुपये आएगा।
इसेभी पढ़िए – भारत सरकार की और से सोलर पैनल पर ₹60000 रुपये, जाने पूरी जानकारी!