Solar Water Heater
आज के समय में भारत सरकार कई राज्यों में नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग बढ़ाना चाहती है। और इस वजह से हम बिजली उत्पन्न करने के लिए सूर्य की ऊर्जा का उपयोग करने में आसानी है।
उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (उरेडा) द्वारा बिजली बचाने के लिए Solar Water Heater Subsidy Yojana की शुरुवात की गई है।
तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको Solar Water Heater Subsidy Yojana से जुडी सभी जानकारी देने वाले है, जैसे की आपको Solar Water Heater लगवाने में कितना खर्च आएगा, और आप इस योजना का लाभ कैसे उठाएंगे सभी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।
इस योजना के तहत हर साल 75,000 लीटर Water Heater System स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 100 लीटर से 800 लीटर तक की क्षमता वाले हीटर सिस्टम शामिल देखने को मिलते है।
यदि आप उत्तराखंड के नागरिक है तो आप अपने घर में Solar Water Heater लगवा सकते है जिसपर 60% की छूट दी जा रही है। व्यवसाय के लिए Solar Water Heater का उपयोग करने वाले नागरिकों को सब्सिडी योजना में 30% छूट दी जाती है।
यदि आप 100 लीटर का Water Heater लगवाते है तो आपको 1,52,000 रुपये का खर्च आता है. ऊर्जा विकास एजेंसी के मुताबिक 75,000 लीटर क्षमता का सोलर वॉटर हीटर लगाने से
सालाना नौ लाख यूनिट बिजली की बचत होती है. आपको हर 100 लीटर वॉटर हीटर लगवाने पर बिजली बिल में हर महीने 100 रुपये की छूट मिलेगी.
Solar Water Heater Subsidy Yoajana की विशेष बातें
- आपको बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा।
- SWH सालाना 1500 यूनिट बिजली बचा सकता है।
- 100 लीटर क्षमता का एक SWH प्रति वर्ष 1.5 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को रोक सकता है।
- सौर जल तापन प्रणाली का उपयोग 15-20 वर्षों तक किया जा सकता है।
यदि आप Solar Water Heater को सब्सिडी का लाभ लेकर लगवाना चाहते है तो आपको बता देकि आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा https://www.mahaurja.com/meda/en
इसेभी पढ़िए – 200ah Inverter Battery को चार्ज करने के लिए कितने Watt का Solar खरीदे!