Solar Panel :
अगर आपके घर में दो पंखा एक टीवी 8/10 मोबाइल एक कंप्यूटर यह इतने सारे उपकरण जो आप अभी तक बिजली से चला रहे थे और आप चाहते हैं कि अब सोलर चलाएं,
तो इसके लिए कितना पैनल लगेंगे और कितना KV का इनवर्टर लगाना होगा और साथी में कितनी बैटरी खरीदनी होगी यह सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
कितने सोलर पैनल खरीदने होंगे।
तो आपको बता देकि यदि आप दो पंखा एक टीवी 8/10 मोबाइल एक कंप्यूटर सोलर पैनल पर चलने चाहते है तो आपको 160watt के 4 सोलर पैनल (160watt 4 Solar Panel) खरीदने होंगे। जोकि इतने उपकरने के लिए सही है। यानि आप 24 घंटे बिजली का इस्तेमाल कर सकते है।
यदि आपका बजट कम है तो आप 2 ही सोलर पैनल लगवा सकते है, जिसपर आप सुबह से शाम तक रात के 10:00 बजे तक सभी उपकरण को आसानी से चला सकेंगे।
इन सोलर पैनल की कीमत (Solar Panel Price) की बात की जाये तो आपको यह मार्किट में 5,120 रुपये में 160watt का 1 सोलर पैनल (160watt Solar Panel)मिल जायेगा। इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है।
सोलर इन्वर्टर का खर्च
सोलर पैनल के साथ सोलर इन्वर्टर भी खरीदना होगा। तो इस सोलर सिस्टम के लिए आपको 1000mp inverter खरीदना होगा। चाहे तो आप 750mp कभी इन्वर्टर लगा सकते है।
पर हम आपको इसलिए 1000mp का इन्वर्टर खरीदने को कह रहे है क्यूंकि आगे चलके आप सोलर पैनल को बढ़ाना चाहते है यानि आप 6 सोलर पैनल लगवाना चाहते है तो भी यह 1000mp का इन्वर्टर सारा लोड चला लेगा।
लेकिन अगर आप 750mp या फिर 550mp (750mp And 550mp Inverter) का इन्वर्टर लगवाते है तो फिर अगर आप Solar Panel को बढ़ाते हैं तो फिर आपको इनवर्टर को भी चेंज करना पड़ेगा इसलिए आप एक बार 1000mp का इन्वर्टर (1000mp inverter) ही लगा ले।
इस इन्वर्टर की कीमत (Inverter Price) की बात की जाए तो आपको बता देकि यह आपको 7000 से 8000 हजार रुपये के बिच देखने को मिल जायेगा, इसे भी आप ऑनलाइन खरीद सकते है।
बैटरी का खर्च
इस पुरे Solar System को चलाने के लिए आपको Battery की भी जरुरत पड़ेंगी। तो इसके लिए आपको 150ah की बैटरी खरीदनी होगी। इस 150ah बैटरी (150AH Battery) पर आप 6 सोलर पैनल आसानी से चला सकते है।
बैटरी की कीमत की बात की जाएतो आपको बता देकि यह आपको 13000 हजार रुपये की मिल जाएगी, जिसपर आपको 3 साल की वार्रन्टी (3 years warranty) मिल जाती है। इस बैटरी पर आप आसानी से 24 घंटे तक बिजली चला सकते है।
पूरा सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च
अब बात करते है पुरे सोलर सिस्टम लगवाने के खर्च के बारेमे, यदि आप 6 सोलर पैनल लगवाते है तो यह आपको 5000 हजार रुपये के हिसाब से 6 सोलर पैनल (6 Solar Panel) की कीमत हो जाती 30000 हजार रुपये।
और अब रही बात इन्वर्टर और बैटरी (Inverter And Battery) की, तो 8000 हजार रुपये का इन्वर्टर और 13000 हजार रुपये की बैटरी, तो दोनों की कीमत मिलाये जाये तो आपको यह 21000 हजार रुपये का हो जाएगा।
30000 हजार के सोलर पैनल और 21000 हजार के इन्वर्टर और बैटरी यानि आपको पूरा सोलर सिस्टम (Solar System) 51000 हजार रुपये में लग जायेगे। जिसपर आप आसानी से घर का लोड चला सकेंगे।
इसेभी पढ़िए – दिन में सोलर पर रात में बैटरी पर चलेगा घर का लोड जाने कैसे!