Best Solar For AC Cooler : एसी-कूलर चलाने के लिए कौनसा Solar Panel काम आएगा, जानें पूरी जानकारी!

Best Solar For AC Cooler :

जैसे की सभी को पता ही है की गर्मियों का मोसन चल रहा है। और इसके साथ ही एप्रिल के महीने में तेज धूप की गर्मी ने लोगों को परेशान किया है। इस तपती गर्मी को कम करने के लिए

लोग अपने घरों में एसी और कूलर (Cooler) चलाने लगे है। लेकिन इसके साथ ही उन्हें बिजली के बिल का भी खासा भार उठाना पड़ रहा है। इसी समस्या दूर करने के लिए लोग सोलर पैनल की और बढ़ रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोलर पैनल (Solar Panel) एक अच्छा विकल्प है जो आपको बिजली के बिल से बचाने में मदद कर सकता है, साथ ही प्राकृतिक ऊर्जा का इस्तेमाल करने में भी सहायक होता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की कौन सा सोलर पैनल (Solar Panel) आपके लिए सही है? एक अच्छा सोलर पैनल वह होगा जो आपके एसी और कूलर (AC And Cooler) को चलाने के लिए पर्याप्त ऊर्जा उत्पन्न कर सके।

सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाने से पहले आपको पता होना चाहिए की आपके घर में कितना बिजली का उपयोग होता है और कितना बजट आपके पास है। साथ ही, यह भी ध्यान देना जरूरी है कि किस विनिर्माण कंपनी का सोलर पैनल आपको अच्छा रिजल्ट देगा।

Solar Panel For Home

सोलर पैनल से एसी और कूलर चलाना पूरी तरह संभव है। अगर आप एक डेढ़ टन की एसी (1.5 Ton AC) चलाना चाहते हैं, तो आपको लगभग 250 Watt के 10 Solar panel की आवश्यकता होगी।

यदि आपके पास अधिक बजट है और आप एक ही बार में पूरे घर को सोलर पावर से चलाना चाहते हैं, तो ढाई हजार वाट का एक सोलर पैनल भी विकल्प हो सकता है।

कूलर के लिए सोलर पैनल : Cooler Ke Liye Solar Panel

यदि आप सोलर पैनल लगवाते है तो आप बड़ेहि आसानी ने कूलर चला सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा सोलर पैनल की आवश्यकता नहीं होगी। कूलर एसी से कम बिजली खाते हैं,

कूलर चलाने के लिए आपको केवल 200 Watt के 2 Solar Panel की आवश्यकता होगी, जिससे आप आसानी से दिन भर कूलर का आनंद ले सकेंगे। इस तरह, सोलर पैनल का उपयोग करके आप अपने Cooler को बिजली के बिल से मुक्त कर सकते हैं,

इसेभी पढ़िए – ₹60000 रुपये की बचत पर लगवाएं 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम, जाने कैसे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car