Solar Panel लगवाकर सरकार को बिजली बेचना चाहते हैं आप? कर लीजिये ये काम!

Solar Panel

हर महीने बिजली के बिल को देखकर आप भी परेशान है तो आपके लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी है। जिससे न सिर्फ आपका बिजली बिल कम हो जायेगा बल्कि आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं।

हालही में PM Surya Ghar Yojana के द्वारा सरकार ने लोगों को Sasti Bijli देने की बात की है। जिसके बाद लोगों के घरों में Solar Panel लगाए जा रहे हैं। साथ ही इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री द्वारा Surya Ghar Muft Bijli Yojana के अंतर्गत करीब एक करोड़ परिवारों को 300 Unit Muft Bijli दी जाने की घोषणा की जा चुकी है। जिसके तहत सभी घरों पर Solar Panel लगवाएं जायेंगे।

इस योजना का लाभ देश के सभी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को दिया जायेगा। इसके अलावा आपको बता दें कि इस योजना में सरकार 60% Subsidy भी दे रही है।

इसमें एक बात और गौर करने वाली है कि इस योजना से जुड़ने के बाद 1 Kilowatt से 2 Kilowatt तक 30 से 60 हजार रुपये तक की Subsidy सरकार आपको देगी।

कैसे मिलेंगे इससे पैसे

इस योजना की सबसे ख़ास बात ये है कि Solar Panel लगने के बाद आप इससे हर महीने कमाई भी कर सकते हैं। जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने दी है।

अगर आपने अपने घर पर Solar Panel लगाया है और इससे आप लगभग 300 Unit Bijli प्रोड्यूस करते हैं और आपकी खपत 150 Unit की है तो आप बाकी की बिजली को बेच सकते है।

आप हर महीने सरकारी बिजली कंपनियों को बिजली बेचकर सालाना 15 से 20 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। जिससे आपके आमदानी में बढ़ोतरी हो सकती है।

इसेभी पढ़िए – पीएम सूर्य घर योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की लिंक!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car