Free Me Lagwayen Solar Panel : यह कंपनी बिना पैसे लिए लगवाती है सोलर सिस्टम, जाने कंपनी के बारेमे सभी जानकारी!

Free Me Lagwayen Solar Panel :

क्या आप भी अपने घर पर Solar System लगवाने की सोच रहे है, लेकिन एक साथ खर्च होने वाली भारी-भरकम पैसे को देख कर मन मार कर रह जाते हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है

क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारेमे बताने वाले है जिससे आप बिना 1 रुपया खर्च करे अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं. तो चलिए जानते है क्या है प्रोसेस।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा कि आप जानते ही हैं कि आने वाले समय में solar energy के क्षेत्र में नई नई कंपनियां आ रही हैं, यह कंपनियां अपने बिजनेस को अधिक से अधिक बढ़ाने के तरीके खोजती रहती हैं.

ऐसे में यह कंपनी अपना नाम बनाने के लिए अपने प्रोडक्ट की खूबियों को बताते है, तो कोई कंपनी सोलर पैनल को किस्तों पर उपलब्ध कराती है. अब बाजार में कुछ ऐसी कंपनियां भी आ गई हैं जो रेस्को मॉडल पर सोलर पावर प्लांट लगाते हैं.

क्या है रेस्को मॉडल | resco model in solar rooftop business | what is resco model in solar

यदि आप esco model के बारेमे नहीं जानते है तो आपको बता देकि रेस्को मॉडल एक ऐसा बिजनेस सिस्टम (RESCO model is such a business system) होता है जिसमें सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनी आप की छत पर फ्री में सोलर प्लांट लगाती है।

और उसके बाद मासिक आधार पर आपसे ठीक वैसे ही भुगतान लेती है जैसे आप बिजली के बिल का भुगतान करते हैं. इस मॉडल में सिर्फ आपको इस्तेमाल की गई बिजली का भुगतान करना होता है.

सोलर लगाने वाली कंपनी की ओर से आप की छत पर Free Me Solar System लगा दिया जाता है इसके बाद आपको सोलर सिस्टम के साथ लगे हुए मीटर के माध्यम से यह पता लगता रहता है

कि आपने सोलर से कितनी बिजली खर्च की है. जितने यूनिट बिजली खर्च की है उसका ही भुगतान आपको हर महीने सोलर लगाने वाली कंपनी को करना होता है.

रेस्को मॉडल में सोलर सिस्टम कैसे लगवा सकते हैं?

यदि इस मॉडल के अंतर्गत सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ औपचारिकताओं को पूरा करना होगा सबसे पहले आपका फाइनेंसियल ट्रैक रिकॉर्ड (financial track record) अच्छा होना चाहिए.

आप किसी बैंक या निजी फाइनेंश कम्पनी finance company के डिफाल्टर नहीं होने चाहिए. साथ ही आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए, क्योंकि इसी के आधार पर कंपनी आपके घर सोलर सिस्टम लगाती है.

सोलर प्लांट की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आपकी ही रहेगी. यदि सोलर प्लांट को कोई नुकसान होता है तो उसका भुगतान आपको कंपनी को करना होगा.

RESCO model solar companies in India

resco model solar लगवाने के लिए आप इस मॉडल पर सोलर प्लांट लगवाने वाले किसी भी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. और अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकते है।

इसेभी पढ़िए – अब लगवाओ TATA कंपनी का 3KW सोलर सिस्टम 60% तक की सब्सिडी पर!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car