PM Surya Ghar Yojana :
आजकल ऊर्जा की कीमतें बढ़ती जा रही है और साथी में महंगी चीज हो गई है। इसीलिए, सोलर पैनल लगाना एक अच्छा निवेश हो सकता है। पर सरकार ने इस समस्या
को दूर करने के लिए PM Surya Ghar Yojana के तहत सोलर पैनल लगाने वालों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। PM सूर्य घर योजना के तहत, सरकार उन लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी जो सोलर पैनल लगाना चाहते हैं।
इस योजना के तहत, लोगों को सब्सिडी के रूप में पैसे दिए जाते है ताकि उन्हें Solar Panel लगाने की लागत का कुछ हिस्सा सरकार द्वारा भुगतान किया जा सके।
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना सोलर पैनल लगाने का कुल खर्च कितना है आईए जानते हैं
आजकल ऊर्जा की महंगाई के कारण, लोग Solar Panel लगवाने के और बढ़ रहे है। इसके बावजूद, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का खर्च एक बड़ा प्रश्न हो सकता है। Pradhayan Mantri Surya Ghar Yojana के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।
यदि आप 1 Kilowatt Solar Panel लगाते हैं तो खर्च आपके लिए 52 हजार से लेकर 60 हजार रुपए का हो सकता है। जबकि 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर खर्च लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए के आसपास हो सकता है।
चलिए जानते हैं कितना पैसा मिलता है प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में
योजना के अनुसार, प्रथम 2 Kilowatt Solar Panel के लिए 75% सब्सिडी दी जाएगी। इसके बाद, 3 Kilowatt या उससे अधिक क्षमता वाले पैनलों के लिए Subsidy का लाभ कम होगा। यदि आप 1 Kilowatt Solar Panel लगाते हैं, तो सरकार आपको 30,000 रुपए की सब्सिडी देगी।
इसका मतलब है कि आपका कुल खर्च लगभग 55,000 रुपए होगा। अगर आप 2 Kilowatt Solar Panel लगाते हैं, तो आपको 60,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।
यदि आप 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले पैनल लगाते हैं, तो आपको अधिकतम 78,000 रुपए की सब्सिडी ही मिलेगी। यह सब्सिडी के साथ, सौर ऊर्जा का उपयोग करना आपके लिए सस्ता और विश्वासनीय बनाता है।
इसेभी पढ़िए – Without Battery 2kw Solar System लगवाने का खर्च, जाने पूरी जानकारी!