Solar Panel : आमदनी बढ़ाने के लिए अपने खेत में सोलर पैनल कैसे लगाएं?

Solar Panel :

आपको बता देकि दिल्ली सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से फ्री सोलर पैनल योजना की शुरुआत की है. दिल्ली सरकार का मानना है कि किसानों को खेती में सिंचाई के लिए बिजली या डीजल के पंप का उपयोग महंगा पड़ता है.

दिल्ली के बाहरी इलाके में किसान आमतौर पर सब्जियों की खेती करते हैं जिसमें उन्हें पानी की अधिक जरूरत होती है और वे इसके लिए डीजल या बिजली के पंप चलाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोलर पैनल योजना में एक एकड़ जगह देने पर किसानों को 1000 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. इसके साथ ही खेत में सोलर पैनल लगाने से उन्हें कंपनियों से सालाना कमाई होगी.

क्या है फ्री सोलर पैनल योजना? Kya Hai Free Solar Panel Yojana?

इस योजना में किसान अपने खेत के एक तिहाई हिस्से में निजी कंपनियों को Solar Panel लगवा सकते है। इसके लिए सोलर पैनल लगाने वाली कंपनियां उन्हें एक लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से जगह का किराया देंगी.

किसान निजी कंपनियों को 25 साल के लिए अपने खेत का इस्तेमाल करने देंगे. 25 साल तक किराये से नियमित आमदनी के अलावा 25 साल पूरा होने के बाद किसानों को सोलर पैनल लगाने वाली कंपनियां 4 लाख रुपये प्रति एकड़ देंगी.

सोलर पैनल योजना से संबंधित मुख्य बातें

  • किसान के खेत के एक तिहाई हिस्से में ही Solar Panel लग सकता है.
  • किराये की रकम के रूप में किसान के पास एक लाख रुपये प्रति एकड़ आयेंगे.
  • 25वें साल से एक एकड़ खेत का किराया 4 लाख रुपये हो जायेगा.
  • सोलर पैनल लगवाने में किसान को कोई खर्च नहीं करना होगा.
  • पीपीपी मॉडल पर निजी कंपनियां लगाएंगी सोलर पैनल
  • सोलर पैनल जमीन से 3.5 मीटर की ऊंचाई पर लगाये जायेंगे जिससे ट्रैक्टर आदि के खेत में आने-जाने में कोई दिक्कत न हो.
  • किसान इन पैनल के नीचे भी खेती कर सकेंगे.
  • एक एकड़ जगह देने पर किसानों को 1000 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी.

दिल्ली सरकार को भी होगा फायदा

सरकार के स्तर पर बात करें तो किसानों के लिए इस योजना से उसे भी सालाना 300-400 करोड़ रुपये की बचत होगी. सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनी दिल्ली सरकार को 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली बेचेगी. इस समय दिल्ली सरकार 9 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीदती है

इस योजना से सरकार के 400 करोड़ रुपये बचेंगे. सोलर पैनल इंस्टाल होने के 8-9 महीने बाद से किसानों की कमाई शुरू हो जाएगी.

जरुरी सूचना

देखिये आज कल इन सभी योजनाओं को लेकर कई फोर्ड किये जा रहे है। जिससे किसान भाइयों का बड़ा नुकसान हो रहा है, इसलिए यदि आपको कोई कॉल करके योजना का लाभ लेने को कहे या फिर किसी तरह की पैसे की मांग करे तो उन्हें मना कर दे। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट सेही आवेदन करे।

इसेभी पढ़िए –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now