Muft Bijli Yojana पर 7% गारंटी फ्री लोन, और साथी में ₹78000 सब्सिडी,ऐसे मिलेगा फायदा!

Muft Bijli Yojana :

Lok Sabha Elections से पहले नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा की कैबिनेट बैठक में पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना PM-Surya Ghar: Muft Bijli Yojana के लिए बजट को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के तहत 1 करोड़ घर के छत पर Solar Panel लगाने का लक्ष्य है।

इससे ना सिर्फ लाभार्थी को 300 units free electricity मिलेगी बल्कि सालाना 18 हजार रुपये तक की बचत भी होगी। इस योजना में सरकार अलग-अलग कैटेगरी के तहत 78,000 रुपये तक की सब्सिडी Subsidy up to Rs 78,000 का लाभ देती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब सवाल है कि इस योजना से आप खुद को कैसे रजिस्टर्ड कर सकते हैं। तो आज हम आपको इस आर्टिकल इसी के बारेमे सभी जानकारी देने वाले है, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पड़े।

कितनी मिलेगी सब्सिडी?

योजना के तहत 1 kilowatt क्षमता वाले solar panel के लिए 30,000 रुपये, 2 kilowatt क्षमता वाले पैनल के लिए 60,000 रुपये और 3 kilowatt या उससे अधिक वाले पैनल के लिए 78,000 रुपये की Subsidy दी जाएगी।

इस योजना के तहत लाभार्थी परिवार आने वाले समय में लगभग 7 प्रतिशत के गारंटी-मुक्त कम-ब्याज वाले लोन का भी लाभ उठा सकते हैं। जोकि एक बेस्ट ऑप्शन है।

क्या हैं फायदे

योजना के माध्यम से लाभार्थी बिजली बिल बचाने के साथ-साथ डिस्कॉम को सरप्लस बिजली की बिक्री कर सकेंगे। इससे आमदनी दो गुना हो जाएगी।

सरकारी बयान के मुताबिक 3 किलोवाट क्षमता वाली एक Solar Panel एक घर के लिए औसतन प्रति माह 300 से अधिक यूनिट जनरेट करने में सक्षम होगी। इससे सालाना 18 हजार रुपये तक की बचत होगी।

आइए स्टेप बाई स्टेप समझ लेते हैं।

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर विजिट करना होगा। यहां आपको अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर Apply for rooftop solar का चयन करना है।

इसके बाद आपको एक ही पेज पर अपने राज्य, बिजली वितरण कंपनी, बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल का चयन करना होगा।

अगले स्टेप में जो नया पेज खुलेगा उस पर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर एंटर कर लॉगिन करना होगा। जब फॉर्म खुल जाएगा तो इसमें दिए गए गाइडलाइन के तहत rooftop solar panel के लिए अप्लाई करें।

इसके बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करना होगा। अप्रूवल मिलने के बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकते हैं।

जब solar panel installation काम हो जाए तो आपको प्लांट डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए अप्लाई करना होगा। नेट मीटर इंस्टॉल और DISCOM की ओर से जांच-पड़ताल के बाद आपको पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिलने के बाद आपको पोर्टल पर कैंसिल चेक और बैंक अकाउंट की डिटेल सब्मिट करनी होगी। सब्मिट होने के 30 दिनों के भीतर आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी के पैसे आ जाएंगे।

जरुरी सूचना

  • देखिये आज कल इन सभी योजनाओं को लेकर कई फोर्ड किये जा रहे है। जिससे काफी लोगों का बड़ा नुकसान हो रहा है, इसलिए यदि आपको कोई कॉल करके योजना का लाभ लेने को कहे या फिर किसी तरह की पैसे की मांग करे तो उन्हें मना कर दे। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट सेही आवेदन करे।

इसेभी पढ़िए – इस तरीके को अपनाकर गरीब से गरीब भी लगवा सकता है सोलर पैनल, जाने पूरी जानकारी!


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car