Multibagger Solar Stocks :
आपको बता देकि पावर जेनरेशन सेक्टर की जानी मानी KPI Green Energy को हालही में बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी शेयर बाजार को यह जानकारी दी है. कंपनी को (30 मार्च) 10 MW का एक solar power project मिला है.
यह शेयर 28 मार्च को 1522.20 (KPI Green Energy Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. 6 महीने में इसने 176 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
KPI Green Energy Order Details
stock exchange filing में KPI Green Energy ने कहा, हमें यह खबर बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने Independent Power Producer (IPP) सेक्टर के तहत अपनी 10 MW solar power projects परियोजनाओं के लिए चीफ electrical inspector (CEIG) से मंजूरी मिल गई है.
इन प्रोजेक्ट्स को हमारी कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी M/s Kpark Sunbeat Private Limited के माध्यम से हमारे पावर जेनरेशन एसेट पोर्टफोलिया में एंटीग्रेट किया जाएगा.
KPI Green Energy Share Price History
KPI Green Energy एक Multibagger Solar Power Company है. 52 वीक का हाई 1,895.95 और लो 259.16 है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 60 फीसदी,
तीन महीने में 71 फीसदी और एक साल में 480 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2 साल में शेयर 806 फीसदी और 3 साल में 10008 फीसदी बढ़ा है.
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए – ₹9000 के पार जा सकता है यह सोलर का शेयर, जाने पूरी जानकारी!