Free Solar Panel Yojana क्या है? कैसे करे अप्लाई और क्या लगेंगे Documents? जाने पूरी जानकारी!

Free Solar Panel Yojana

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने PM Free Solar Panel Scheme की शुरुआत करने की घोषणा की है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए तो आप तुरंत ही Online Application के जरिए अपने घर के छत पर solar panel plant लगवा सकते हैं।

इस योजना के माध्यम से भारत सरकार देश भर के 20 लाख किसानो तक free solar panel scheme का लाभ पहुचाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Prime Minister Free Solar Panel Scheme ऐसी एक पहल है जिसके द्वारा भारत सरकार अपने नागरिकों को बिना खर्च किए solar panel लगवाने के लिए मदत कर रही है।

केंद्र सरकार इस योजना के तहत किसानो को सब्सिडी के रूप में solar pump की कुल लागत का 60 % कुल रकम देगी। इस योजना के घोषणा वित्त मंत्री जी ने 2023 का बजट पारित करते हुए की है।

PM Free Solar Panel Scheme से किसानो को दो प्रकार का लाभ मिलेगा। diesel pump की जगह solar panel से चलने वाले सिचाई पंप का प्रयोग किया जायगा।

इसमें किसानों को केवल 40% राशि का ही भुगतान करना पड़ता है। PM Free Solar Panel Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट mnre.gov.in पर registration करना अनिवार्य होगा

पीएम फ्री सोलर पैनल योजना के उद्देश्य

योजना के अंतर्गत जब किसान भाई solar panels installed कर लेंगे, तो वह इलेक्ट्रॉनिक मोटर चला सकेंगे और उसके बाद आसानी से पाइप के द्वारा अपने खेत की सिंचाई कर सकेंगे।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजे

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • जमीन का कागजात(कृषि भूमि के दस्तावेज)
  • घोषणा पत्र
  • मोबाइल नंबर

पीएम फ्री सोलर पैनल योजना में पात्रता (Eligibility)

योजना का लाभ देश के किसान भाई ले सकेंगे। योजना का फायदा तभी मिलेगा, जब इसमें आवेदन किया जाएगा। जो आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना है, उनको भारत का मूल-निवासी होना आवश्यक है।

Free Solar Panel Yojana 2024 के लाभ

Kisan Free Solar Panelके प्रयोग से हर महीने बिजली उत्पादन करके साल में 80 हजार रूपये की आय अर्जित कर सकेंगे। सोलर पैनल के उपयोग से डीजल व बिजली के पंप पर आने वाले खर्च से किसान बच सकेंगे |

सोलर रूफटोप एजेंसीज की लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया

सबसे पहले आपको Prime Minister Solar Panel Scheme की official website पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।

वेबसाइट के होमपेज पर आपको List Of Solar Rooftop Agencies का विकल्प दिखाई देगा, अब आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस पेज पर आने के बाद आपको स्टेट(राज्य) का और फिर एजेंसी का चयन करना है, उसके बाद आपको View पर क्लिक करना है। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने सोलर रूफटोप एजेंसीज की लिस्ट खुल कर आ जाएगी।

पीएम फ्री सोलर पैनल योजना में Online Apply

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट http://solar rooftop.gov.in/ पर जाकर आप अपने जरूरी दस्तावेज उसके आदेशानुसार फॉलो करते

रहेंगे जब यह आवेदन पूरी हो जाएगी तो आपको सब्सिडी राशि सोलर पैनल लगवाने के 30 दिन के भीतर सीधे आपके खाता में जमा कर दिया जाएगा।

जरुरी सूचना – देखिये आज कल इन सभी योजनाओं को लेकर कई फोर्ड किये जा रहे है। जिससे किसान भाइयों का बड़ा नुकसान हो रहा है, इसलिए यदि आपको कोई कॉल करके योजना का लाभ लेने को कहे या फिर किसी तरह की पैसे की मांग करे तो उन्हें मना कर दे। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट सेही आवेदन करे।

इसेभी पढ़िए – Solar System लगवाने से पहले जान ले यह बातें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car