Portable Solar Power Generator
आजकल हर घर में बिजली की जरूरत पड़ती है लेकिन कई बार बिजली कटौती के वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे यदि आप अपने घर में Inverter लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक सस्ता सा जुगाड़ हम लेकर आए है.
जिसे Portable Solar Power Generator कहते है। इसे आप अपने घर में कहीं भी रख सकते हैं और पूरे घर में इससे बिजली सप्लाई करके सभी उपकार चला सकेंगे। इस Portable Solar Power Generator को आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं।
SARRVAD Portable Solar Power Generator
यदि आप इस SARRVAD Portable Solar Power Generator को खरीदना चाहते है तो आप Amazon Se Oder कर सकते है, जिसकी कीमत केवल 19,000 रुपये है। लेकिन कई प्रकार के Discount Offer और बैंक ऑफर दिए जाते है।
आपको बता देकि अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते है तो आपको इसमें EMI का विकल् भी मिल जाता है। इस Product पर कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।
इसकी साइज की बात करे को यह बहुत ही छोटा है लेकिन यह आपके पूरे घर में बिजली की सप्लाई कर सकता है। इस Solar Power Generator से आप लैपटॉप, टीवी, स्मार्टफोन कोई भी चीज चला सकते हैं।
इसकी क्षमता 42000mAh 155Wh है। ये इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अधिक समय तक आराम से पावर सप्लाई करने में सक्षम है। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इस Solar Generator की मदद से iPhone 8 को कम से कम 8 बार चार्ज कर सकते है।
जिन लोगों के घरों में बड़ा जनरेटर रखने की जगह नहीं है, वह इसे आसानी से काम में ले सकते हैं। क्योंकि आकार में छोटा होने के कारण आप इसे कहीं भी फिट कर सकते है।
इसेभी पढ़िए – Exide Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत!