Rooftop Solar Scheme :
जैसे की सभी जानतेहि है की घर में Solar Panel लगवाने से बिजली का खर्च कम हो जाता है और बिजली के बिल के झंझट से आजादी मिल जाती है.
लेकिन, पैनल लगवाने से पहले लोगों के मन में सवाल होता है कि आखिर घर में कौनसा Solar Panel लगवाना चाहिए. और कई लोग ऐसे भी है जिनको Solar Panel की पूरी जानकारी भी नहीं होती है।
तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की घर के लिए आपको कौनसा Solar Panel लगवाना चाहिए. जिससे आप अपने घर के बिजली बिल को ज़ीरो कर सके।
यदि आपके घर में प्रति दिन 10 यूनिट यानी करीब 300 यूनिट बिजली खर्च होती है तो हम आपको बताते हैं कि आपको कौनसा Solar Panel लगवाना चाहिए.
यदि आप प्रति दिन 10 यूनिट की बिजली खपत करते है तो आपको 2kw Ka Solar Panel लगवाना होगा, हर महीने 300 यूनिट बिजली की आवश्यकता है तो आपके लिए 2kw Ka Solar Panel ठीक रहेगा।
और आपको बता देकि अगर 100 यूनिट की ही बिजली खपत कर रहे है तो आप बचे हुए 200 यूनिट सरकार को बेच सकते हैं. हर राज्य में निर्धारित दर के हिसाब से आपको भुगतान किया जाएगा.
2kw Ka Solar Panel लगवाने में आपको पूरा खर्च 76,000 रुपये तक आ सकता है। केन्द्र सरकार द्वारा इस पर सब्सिडी 30,400 मिलती है. वहीं, राज्य सरकार के हिसाब से सब्सिडी मिलने के अलग नियम है.
1kw on grid solar system का खर्च 80,000 रुपये तक हो सकता है. वहीं 2 kilo watt solar system का खर्च 1,55,000 रुपये पड़ता है. 10 kilo watt on grid solar system लगवाएं तो लगभग 6 लाख रुपये का खर्च आएगा.
इसेभी पढ़िए – अब लगवाओ TATA कंपनी का 3KW सोलर सिस्टम 60% तक की सब्सिडी पर!