PM Surya Ghar :
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने अंतरिम बजट 2024-25 में ‘पीएम सूर्या घरः मुफ्त बिजली योजना’ (PM Surya Ghar: Free Bijli Yojana) का एलान किया था, जिसके तहत वर्ष 2024 में एक करोड़ परिवारों को इसका लाभ दिए जाने वाला है।
केंद्र सरकार इस योजना के तहत 75,000 करोड़ रूपये का निवेश करेगी तथा लाभार्थियों को सब्सिड़ी भी देगी। विस्तार से जानते हैं की क्या है यह योजना और कैसे लिए जा सकता है इस योजना का लाभ।
‘पीएम सूर्या घरः मुफ्त बिजली योजना’ (‘PM Surya Ghar: Free Electricity Scheme’)
मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग व गरीब परिवार को फ्री में बिजली देने तथा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के के लिए ‘PM Surya Ghar: Free Bijli Yojana’ की शुरूआत की है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के घर की छत पर Solar Panel लगाया जायेगा और लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे Subsidy डाल दी जाएँगी।
आपको बता देकि पुरे वर्ड में भारत का विद्युत उत्पादन व खपत में अमरीका व चीन के बाद 3 नंबर पर आता है। विश्व के कुल विद्युत उत्पादन का लगभग 6 प्रतिशत उत्पादन तथा विश्व की कुल विद्युत खपत का लगभग 5.60 प्रतिशत खपत भारत द्वारा किया जाता है।
भारत में बिजली का उत्पादन जीवाष्म ईंधन, न्यूक्लियर पावर, पानी, बायोमास, हवा व सोलर ऊर्जा द्वारा होता है। भारत में कुल बिजली उत्पादन में सोलर ऊर्जा की हिस्सेदारी मात्र 4.2 प्रतिशत ही है।
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आप इस योजना जा लाभ लेना चाहते है तो लाभार्थी आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1,50,000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। और परिवार में कोई सरकारी नौकरी धारक न हो।
सोलर संयंत्र (solar plant) लगने तथा डिस्कॉम द्वारा जारी कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिलने के बाद सब्सिडी प्राप्त करने हेतु पोर्टल पर अपने बैंक खाते का विवरण व एक कैंसिल चैक जमा करना है। 30 दिनों के अंदर आपकी सब्सिडी आपके खाते में आ जायेगी।
योजना में आपका खर्च और सरकार की भागीदारी?
अगर आप यह सोचते हैं कि सरकार आपके घरों पर मुफ्त (Free) Solar Panel लगा रही है तो आपको बता देकि यह गलत हैं। दरअसल सरकार घर की छत पर Solar Panel लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है, बाकी के पैसे आपको खुद देने होंगे।
इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सरकार 2 kilowatts तक के solar plant पर प्रति kilowatts 30 हजार रुपये, तथा 2 से अधिक kilowatts पर अधिकतम 78 हजार रूपये तक की सब्सिडी दे रही है।
केलकुलेटर के अनुसार 1 kilowatts solar plant (प्रतिमाह 150 यूनिट बिजली खर्च) का कुल खर्च 47000 रूपये होगा, जिसमें से सरकार द्वारा आपको 18000 रू. सब्सिडी मिलेगी, यानि 29000 रूपये आपको खुद लगवाने होंगे।
सकी प्रकार 2 kilowatts (प्रतिमाह 150 से 300 यूनिट) के आवासीय छत solar plant पर कुल खर्च 86000 रूपये आता है तथा सब्सिडी 36000 रू. मिलेगी। तीन किलोवाट का आवासीय छत सोलर प्लांट लगवा रहे है,
तो इसका कुल खर्च 1,26,000 रूपये होगी तथा सरकार द्वारा 54000 रूपये की सब्सिडी मिलेगी। यानि आपको 3 kilowatt का कुल खर्च 72000 रूपये आएगा
इस योजना का लाभ लेने हेतु सर्वप्रथम इस योजना का अधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन करना है। वेबसाइट के निर्देशानुसार आवश्यक जानकारी भरे।
सूचना – देखिये आज कल इन सभी योजनाओं को लेकर कई फोर्ड किये जा रहे है। जिससे किसान भाइयों का बड़ा नुकसान हो रहा है, इसलिए यदि आपको कोई कॉल करके योजना का लाभ लेने को कहे या फिर किसी तरह की पैसे की मांग करे तो उन्हें मना कर दे। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट सेही आवेदन करे।
इसेभी पढ़िए – Patanjali Ka 3kw Ka Solar System लगवाने का खर्च!