Solar Pump अब इन लोगों को 75 फीसदी सब्सिडी पर मिलेंगे सोलर पंप, जाने नये योजना के बारेमे!

Solar Pump

यदि आप एक किसान है तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है, आपको बता देकि भारत सरकार द्वारा किसानो को Solar Pump पर सब्सिडी दी जा रही है, जिसका लाभ लेकर आप अपने खेती में Solar Pump लगवा सकते है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा की ओर से जो किसान डीजल पंप से सिंचाई कर रहे हैं उनको एक बड़ी सौगात दी जा रही है, यदि आप हरियाणा सेहो तो यह खबर जरूर पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता देकि इस योजना के तहत किसानो को 3hp से 10hp तक के solar power pump पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। जिससे किसानो की समस्या दूर हो जाएगी।

रिपोर्ट से पता चला है की नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु 3 एचपी मोनोब्लॉक, 7.5hp डीसी सबमर्सिबल (DC submersible) व 10hp एसी व डीसी सबमर्सिबल के सौर ऊर्जा पंप (solar power pump) पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा। किसान अपने खेत के साईज, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाईप और पंप का रजिस्ट्रेशन करना होगा।

किसान को अपने खेत में केवल बोर करवा कर देना होगा बल्कि पंप स्थापना का कार्य फर्म द्वारा किया जाएगा। ये सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे, जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई अथवा फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते है।

यदि आपके पास पहले से ट्यूबवेल है और डीजल इंजन से सिंचाई कर रहा है तो इस योजना का लाभ ले सकता है। जिन किसानों को पहले अनुदान पर solar power pump दिये जा चुके हैं वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है।

इच्छुक किसान को 1 मार्च तक www.saralharyana.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के साथ-साथ कंपनी का चयन एवं लाभार्थी हिस्सा जमा करवाना होगा।

सोलर पंप के लिए आवेदन की पात्रता एवं शर्तें :-

  • परिवार पहचान पत्र।
  • आवेदक के परिवार के नाम पर सोलर का कनेक्शन न हो।
  • आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पंप न हो।
  • आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबंदी/फर्द।
  • हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गांवों में जहां भूजल स्तर 100 फीट से नीचे चला गया है वहां सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा।
  • धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में एचडब्ल्यूआरए की रिपोर्ट के अनुसार भूजल स्तर 40 मीटर से नीचे गिर गया है वह किसान इस योजना के पात्र नहीं होंगे।

सूचना – देखिये आज कल इन सभी योजनाओं को लेकर कई फोर्ड किये जा रहे है। जिससे किसान भाइयों का बड़ा नुकसान हो रहा है, इसलिए यदि आपको कोई कॉल करके योजना का लाभ लेने को कहे या फिर किसी तरह की पैसे की मांग करे तो उन्हें मना कर दे। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट सेही आवेदन करे।

इसेभी पढ़िए – Patanjali Ka 3kw Ka Solar System लगवाने का खर्च!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car