Renewable Energy :
जैसे की सभी को पता ही होगा की Government Renewable Energy के सेक्टर को काफी ज्यादा बढ़ावा दे रही है। पिछले 9 सालों में सोलर एनर्जी (solar energy) की डिमांड 30 टाइम्स बढ़ गई है और आगे भी इंडस्ट्री और भी ज्यादा ग्रो करेगी।
आज हम आपको इस आर्टिकल में Renewable Energy की 5 सबसे बड़ी सरकारी कमापनियों के बारेमे बताने वाले है जो आज के समय में चर्चाओं का विषय भी बनी हुई है।
IREDA
यह कंपनी इसे हम Indian Renewable Energy Development Agency Limited के नाम से जनि जाती है। यह कंपनी सोलर पावर विंड पावर हाइड्रो पावर ट्रांसमिशन एथेनॉल बायोगैस बिजनेस में फाइनेंस सेवा देती है।
आईपीओ के पास शेयर में तेजी देखि गई थी। इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों काफी अच्छे रिटर्न दिया है। निवेशकों को पिछले 3 महीने में लगभग 300 परसेंट का रिटर्न मिला है।
NHPC Ltd
NHPC Ltd यह भी एक सरकारी कंपनी है जिसको शनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन के नाम से जाना जाता है। हाइड्रो पावर और Reliable Energy दोनों ही सेक्टर में काम करती है।
इस कंपनी के शेर ने पिछले काफी कम समय में काफी तगड़ी रिटर्न प्रदान किए हैं लगभग 1 महीने में पैसा डबल करता यह शेयर नजर आया है। जिस वजह से चर्चाओं का विषय बना हुवा है।
SJVN Ltd
SJVN अपने आप में काफी बड़ा नाम है और कंपनी भी काफी चर्चित भी है। अभी के समय में इस कंपनी के शेयर काफी चर्चे के विषय बन रहे है। इस कंपनी का मार्केट कैप 55076 करोड रुपए का है share price 140 रुपए के आसपास है।
IEX Ltd
इस IEX Ltd कंपनी को इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (Indian Energy Exchange Limited) के नाम से जानते हैं। कंपनी साल 2007 से लगातार व्यापार कर रही है। कंपनी के प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग की जाती है।
बिजली की फिजिकल इलेक्ट्रिसिटी डिलीवरी की पर ट्रेडिंग की जाती है मार्केट के 12626 करोड रुपए का है अभी के समय शेयर प्राइस 142 रुपए के आसपास है।
NTPC Ltd
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन यह कंपनी पावर के साथ-साथ energy trading oil ऐंड गैस एक्सप्लोरेशन कॉल माइनिंग का भी काम करती है। भी के समय शेयर प्राइस 321 रुपए के आसपास है।
- किसी भी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपनी खुदकी रिसर्च जरूर कर ले।
इसेभी पढ़िए – Top Performing Solar Energy Share, अगले कुछ सालों में बना सकते माला माल!