Solar Pump Subsidy के लिए अब खेत में लगाना होगा माइक्रो इरिगेशन!

Solar Pump Subsidy

यदि आप एक किसान है तो आपको पता ही होगा की भारत सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) है।

इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से किसानों को 75 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) का लाभ दिया जा रहा है। पर आपको बता देकि सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए अब राज्य सरकार ने खेत में माइक्रो इरिगेशन (micro irrigation) सिस्टम लगाने को अनिवार्य कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

माइक्रो इरिगेशन में आपको बूंद-बूंद सिंचाई या टपक सिंचाई, ड्रिप सिंचाई व फव्वारा सिंचाई आती हैं। यह निर्णय गिरते भूजल स्तर को देखते हुए राज्य सरकार ने लिया है।

उन्हीं किसानों को सोलर ऊर्जा सोलर पंप पर सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी जिन्होंने अपने खेत में माइक्रो इरिगेशन सिस्टम लगवा रखा होगा। यदि आपने अपने खेती में माइक्रो इरिगेशन सिस्टम लगवाया है तो जल्द इस योजना का लाभ उठा ले।

सोलर पंप पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on solar pump)

इस योजना के तहत किसानो को 3hp से लेकर 10hp तक के सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा किसानों को ड्रिप सिंचाई व फव्वारा सिंचाई के लिए भी अनुदान दिया जाता है।

इसके तहत किसानों को Solar Pump की लागत पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी यानी किसान 25 प्रतिशत राशि खर्च करके अपने खेत में सोलर पंप पर लगवा सकते हैं।

किस आधार पर दिया जाएगा योजना का लाभ (On what basis will the benefits of the scheme be given)

इस योजना के तहत लघु व सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए इस वर्ष लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा।

किसान कैसे करें सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए आवेदन (How should farmers apply for subsidy on solar pumps)

हरियाणा सरकार की ओर से राज्य के किसानों को खेत में फसल की सिंचाई के लिए सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

सिर्फ हरियाणा राज्य के किसान आवेदन कर सकते हैं। सोलर पंप के लिए आवेदन 19 जनवरी से शुरू कर दिए गए हैं, राज्य के किसान इस योजना के लिए आवेदन 29 जनवरी तक कर सकते हैं।

आवेदन करते समय किसानों को अपने पास जमीन फर्द, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र व शपथ पत्र आदि दस्तावेजे होने चाहिए। आवेदन से पहले किसान को यह दस्तावेज अपने पास रखने चाहिए।

इस योजना में वहीं किसान आवेदन कर सकेंगे जिनके पास परिवार पहचान पत्र पर सोलर वाटर पंप का कनेक्शन (Solar water pump connection) व बिजली आधारित पंप (electric based pump) न हो।

योजना के तहत आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इसेभी पढ़िए – सोलर पैनल लगवाने से पहले जान ले की, सबसे अच्छा Solar Panel कौन सा होता है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?