Bijli Bill Big Change
आपको बता देकि सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए काफी बड़ी खुशखबरी दी है। आपको बता दें दूर-दूर गांव होने से कई बार रीडर बिना मीटर देखें ही अपने स्तर से मनमानी रीडिंग के बिल बनाकर दे रहे है।
ऐसे में सही रीडिंग का बिल न मिलने की उपभोक्ताओं की शिकायत रहती है। 2 महीने में एक बार हर उपभोक्ताओं की सही रीडिंग के साथ में बिलिंग सुनिश्चित कराने के लिए निजी संस्था के मीटर रीडर के साथ में एक विभागीय कर्मी को भी लगाया जाएगा।
आपको बता दें व्याबहारिक समस्याओं को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं को बिलिंग हर महीने के बजाय दो महीने में कराने के सिस्टम हो सकता है।
यानि हर महीने बिजली बिल के भरने का झंझट खत्म हो जाएगा। लोग हर 2 महीने में एक बार बिजली का बिल भर पाएंगे। इससे कई आम लोगों की बिजली बिल की परेशानी दूर हो जाएँगी।
दो महीने में एक बार लागू हो सकती है रीडिंग
इस नए नियम में मुताबित 2 महीने में एक बार रीडिंग की व्यवस्था को लागू किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों के हर एक उपभोक्ताओं को बिलिंग के दायरे में जीआइएस मैपिंग कराएं जाने के साथ में जल्द से जल्द सभी कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की भी तैयारी है।
दिवाली से पहले योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को छूट दी गई है। जिसके बाद बिजली उपभोक्ता खुशी से झूम रहे थे। योगी सरकार ने लोगों के लिए एक योजना को लागू किया था।
इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं का खासतौर पर ध्यान में रखा गया था। उनको 100 फीसदी तक छूट दी गई थी। लोगों को 12 किस्तों में भुगतान की सुविधा दी गई थी।
इसेभी पढ़िए – सोलर पैनल लगवाने से पहले जान ले की, सबसे अच्छा Solar Panel कौन सा होता है!