सोलर बैटरी का रेट क्या है?

Image Credit: Google

Solar Battery का इस्तेमाल Solar Panel के साथ किया जाता है।

जैसे-जैसे भारत में सोलर सिस्टम का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है वैसे ही Solar Battery का इस्तेमाल भी ज्यादा होने लगा है।

पहले सही जानकारी ना होने के कारण लोग Solar Panel के साथ साधारण बैटरी लगवा लेते थे।

आज भी काफी लोगों के साथ ऐसा होता है जिसकी वजह से बैटरी बहुत ही जल्द खराब हो जाती है।

Solar Battery का इस्तेमाल सोलर पैनल के साथ किया जाता है।

जिसमें Solar Panel से आ रहे चार्ज को इकट्ठा किया जाता है जिसके इस्तेमाल से बिजली ना होने पर लोड को चलाया जाता है।

 एक साधारण बैटरी के मुकाबले Solar Battery में अधिक मोटी प्लेट होती हैं जिसकी वजह से बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है।

भारतीय सोलर बाजारो में सोलर बैटरी की औसत कीमत ₹30, 000 से लेकर ₹1,50,000 तक है।