Image Credit: Google
हम जानेंगे कि बिना बैटरी का सोलर सिस्टम का नुकसान क्या है।
पैसा बचाने के चक्कर में बिना बैटरी का सोलर सिस्टम लगाने के लिए सोचते रहते हैं
बैटरी न लगाकर एक बैटरी के पीछे 14 से ₹15000 का बचत कर लें
अगर आप भी बिना बैटरी के सोलर सिस्टम चला रहे हैं तो आप अपने उपकरण पर कितना जोखिम डाल रहे हैं।
सबसे पहला नुकसान बिना बैटरी का सोलर सिस्टम में कभी भी आपका सिस्टम चलते चलते अचानक बंद हो सकता है।
बैटरी ना लगाने का दूसरा नुकसान ये है कि जब तक धूप रहेगा तभी तक आप अपने उपकरण को सोलर पैनल से चला पाएंगे।
बैटरी लगाने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि एक तो धूप कम ज्यादा होने पर भी सोलर सिस्टम चलते रहता है।
दूसरा जब सोलर पैनल से पावर अधिक आ रहा होता है तो एक्स्ट्रा पावर को बैटरी अपने अंदर इकट्ठा करने लगता है।