Image Credit: Google

Microtek 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा जानें!

यदि आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते है तो

आपको यह पता होना चाहिए की किस कंपनी का सोलर सिस्टम बेस्ट रहेगा।

आज हम आपको Microtek 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने के खर्चे के बारेमे बताने वाले है।

Microtek सोलर उपकरणों का निर्माण एवं विक्रय करने वाली भारत की एक जानी मानी कंपनी है।

 जो सोलर उपकरणों के अलावा Wire, Thermometer, Oximeter, BP Monitor आदि उपकरणों को बनाती है।

यदि आप प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट बिजली का प्रयोग करते हैं, तो आप के लिए 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम सभी रहेगा।

माइक्रोटेक द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है।

1 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कीमत- 35,000 रुपये

 Microtek 2035/24V इंवर्टर की कीमत लगभग 10,000 रुपये है।

Microtek 1 किलोवाट सोलर सिस्टम कुल खर्चा 65,000 रुपये आएगा जिसमे बैटरी का भी खर्च है।