Solar Panel :
जैसे की सभी को पता ही होगा की Solar Panels का इस्तेमाल घरों में आम तौर पर एलईडी लाइट को चार्ज करने या फिर पावर बैंक को चार्ज करने के लिए किया जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि Solar Panel का इस्तेमाल करके आप अपने पूरे घर को बिजली दे सकते हैं. पर कई लोगों को पता नहीं होता है की आखिर पूरे घर की बिजली चलाने में की कितना आएगा सोलर पैनल लगवाने में खर्च।
यदि आप यह सभी जानकारी जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा। हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने वाले है।
जाने Solar Panel की क्षमता:
आपको बता देकि Solar Panel की क्षमता आपके इस्तेमाल की जरूरतों पर रहती है। यानि आप एक दिन में कितनी बिजली की खपत करते है। आपके इस्तेमाल के आधार पर, आपको पैनल की क्षमता को तय करना होगा
सोलर पैनल का प्लेसमेंट:
यह सबसे जरुरी काम है जो Solar Panel को सही जगह पर लगाना। अगर आपके घर की छत या अन्य क्षेत्र में समय-समय पर सूरज का अच्छा प्रकाश मिलता है तो सोलर पैनल ज्यादा बिजली बना पायेगा।
बिजली की खपत और बचत:
Solar Panel से बनने वाली बिजली को आप अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके सोलर पैनलों से जेनरेट होने वाले बिजली आपके इस्तेमाल से ज्यादा होगी तो आप इससे बिजली के काफी पैसे बचा सकते हैं.
इनवर्टर और बैटरी स्टोरेज :
आपको बता देकि सोलर पैनलों द्वारा जेनरेट होने वाली बिजली आमतौर पर डायरेक्ट करेंट (डीसी) होती है, जिसे घरेलू उपयोग के लिए अल्टरनेटिंग करेंट (एसी) में बदलने के लिए इनवर्टर का उपयोग किया जाता है.
सिर्फ एक फ्लोर पर बिजली देने में कितना आएगा सोलर पैनल का खर्च
यदि आप सोलर पैनल लगवाने चाहते है तो आपको बता देकि सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाने का खर्च 4 से 6 लाख का तक आता है। ये खर्च सोलर पैनलों का है. हालांकि इसमें आपको बैटरी के लिए अलग से पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.
इसेभी पढ़िए – अब महिलाओं को मिलेगा फ्री सोलर चूल्हा, जल्द करे यहाँ से आवेदन!