3kw Solar System
जैसे की सभी को पता ही है की सोलर पैनल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है, आज हर कोई सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे है। जिससे वह भारी भरकम बिजली के बिल से छुटकारा पा सके।
तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप 90000 हजार रुपए की लगत में अपने घर पर 3kw Solar System लगवा सकते है, इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है।
3 किलोवाट सोलर सिस्टम
ज्यादातर घर के लिए 3kw Solar Systemलगवाया जाता है। या फिर 1किलोवाट या 2 किलो वाट तक का ही सोलर सिस्टम में लगवाते हैं. 3kw Solar System लगाते हैं, तो यह आपको हर रोज लगभग 15 यूनिट तक बिजली बन कर दे देता है.
अगर आप सबसे सस्ता 3kw Solar System लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ लेकर आप कम कीमत में सोलर सिस्टम लगवा सकते है।
जिसे On Grid सोलर सिस्टम बोला जाता .है इसमें आपका 1,70,000 रुपए खर्च आता है. जिसमें आपको सरकार द्वारा 78,000 रुपए की सब्सिडी मिल जाती है तो इस प्रकार यह है आपको लगभग 90000 रुपए में पड़ता है.
3 किलोवाट सोलर इन्वर्टर
EAPRO 3000VA 24V 100A MPPT Solar PCU इनवर्टर को खरीद सकते हैं. जिसपर आप 100Ah की छोटी बैटरी लगा सकते हैं. इस इनवर्टर में आपके पूरे साइन वेव का फीचर मिल जाता है. इस इन्वर्टर की कीमत लगभग ₹25000 है।
सस्ते सोलर पैनल
Poly टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीद सकते हैं. अगर आप Poly सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं, तो यह आपको मार्केट में लगभग ₹15 से ₹20 प्रति वाट के हिसाब से मिल जाते हैं.
सस्ती सोलर बैटरी
तो आप 10Ah की बैटरी ले सकते हैं. जो कि आपको मार्केट में लगभग ₹10000 के आस-पास मिल जाती है. लेकिन अगर आप ज्यादा पावर बैकअप लेना चाहते हैं, तो आप 150Ah की बड़ी बैटरी ले सकते हैं.
Total Cost
- Inverter MPPT – Rs.20,000
- 2 X 100Ah Solar Battery – Rs.20000
- 3Kw Poly Solar Panel – Rs.60,000
- Extra -Rs.25,000
- Total – Rs.125,000
इसेभी पढ़िए – 3hp और 5hp सोलर पंप का 9143 किसानों को मिला लाभ, जल्द करे यहाँ से आवेदन!