यदि आपका बिजली बिल 800 रुपए या उससे अधिक आ रहा है तो लगवाएं इतने KW का Solar Panel!

Solar Panel :

जैसे की सभी जानते हि है की भारत सरकार द्वारा सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। पर आपको यह पता होना चाहिए की हमारे घर में मासिक बिजली की खपत कितनी होती है,

और इस खपत के मुताबित कितने Kw Solar Panel हमे लगाना चाहिए। तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारेमे सभी जानकारी देने वाले है। इसलिए इसे शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप बिजली बिल के हिसाब से सोलर पैनल की क्षमता को जानना चाहते है तो इसका कैलकुलेशन करते वक्त आपको यह ध्यान में रखना होगा कि आप किस एरिया में रहते हैं।

यानी की हर एक दिन के मुताबित बिजली बिल के प्रति यूनिट की प्राइस अलग-अलग है। हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके प्रति यूनिट की कीमत ₹8 रेफरेंस के तौर पर मानकर पूरी जानकारी देने वाले हैं।

हम यह सोचकर चल रहे हैं कि आपके घर का बिजली बिल 800 से ₹900 तक हर महीने आ रहा है। और आपके राज्य में प्रति यूनिट बिजली की कीमत ₹8 है।

इसका मतलब यह होता है कि आपके घर में हर महीने बिजली की खपत तकरीबन 100 से 110 unit तक है। इसीलिए आपको प्रतिदिन 3 से 4 Unit Bijli पैदा कर सके उतने kw का Solar Panel लगाना जरूरी है।

इस हिसाब से यदि आप 1kw Solar Panel भी लगाते हैं तो आपके घर के लिए यह जरुरत जितनी बिजली पैदा करेगा कि आपके घर का हर महीने का बिजली बिल जीरो हो जाएगा।

बिजली बिल 1500 से 2000 रुपए आने पर इतने KW का सोलर पैनल लगाए

यदि आप अपने घर में ज्यादा मात्रा में बिजली खपत वाले उपकरण लगते हैं जैसे की ऐसी, वाशिंग मशीन आदि तो उसके मुताबित आपके घर का बिजली बिल ₹1500 से लेकर ₹2000 तक आ सकता है।

₹2000 प्रति महीना बिजली बिल आने पर यदि Prati Unit की कीमत ₹8 होती है तो आप हर महीने 250 यूनिट बिजली की खपत करते हो।यानी कि आपको प्रतिदिन 7 से 8 Unit पैदा कर सके इतनी क्षमता वाला रूफटॉप सोलर पैनल लगाना जरूरी है।

इस हिसाब से देखा जाए तो यदि आप 2kw से लेकर 2.2kw तक का Solar Panel लगते हैं तो आपके घर में हर महीने आ रहा ₹2000 का बिजली बिल जीरो हो जाएगा।

इसेभी पढ़िए – यदि आपका है कम बजट तो लगवाएं Adani 2kw solar System!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?