7kw Solar Panel का इस्तेमाल कहां करते हैं जाने पूरी जानकारी !

7kw Solar Panel

आज के समय में सोलर पैनल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। क्यूंकि सोलर पैनल का इस्तेमाल घर ऑफिस और स्कूल में किये जा रहे है। सोलर पैनल सौर्य ऊर्जा से बिजली बनाता है और आपके बिजली खपत की जरूरत को पूरा करता है।

आने वाले समय में सरकार Solar Panel Yojana को भी बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि लोगों को सोलर पैनल के खर्चे पर सब्सिडी दी जा सके। यानि कम लागत में सोलर पैनल लगवा सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप 7kw Solar Panel लगवाने की सोच रहे है तो आपको बता दे कि इसका इस्तेमाल ज्यादातर स्कूल कॉलेज ऑफिस या किसी भी बड़े कार्यालय में किया जाता है।

अगर आपका दुकान या शोरूम है तो वहां भी आप 7 Kilowatt Ka Solar Panel लगवा सकते है। यह सोलर पैनल 25 यूनिट से 30 Unit Bijli प्रतिदिन पैदा करता है।

यदि आप 7 Kilowatt Ka Solar Panel लगवा लेते है तो उसपर आप ऐसी रेफ्रिजरेटर वाटर कलर बहुत सारे पंखे और लाइट चला सकते है। अगर आपके पास इतना खपत करने का जगह है तो ही आप 7kw Solar Panel लगवाएं।

7 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा

7kw Solar Panel के खर्च के बारे में जानने से पहले आपको पता होना चाहिए कि कितने प्रकार के सोलर पैनल आते हैं और किस तरह का सोलर पैनल आपको लगाना चाहिए।

जैसे की सभी को पता ही है की बढ़ते सोलर पैनल की डिमांड से सोलर पैनल में भी अलग-अलग प्रकार की टेक्नोलॉजी आ चुकी है। सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

7 Kilowatt Solar Panel में polycrystalline technology सबसे साधारण टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल अधिकांश जगहों पर किया जाता है। इस तरह के सोलर पैनल में आपको 2 लाख से 2 लाख 10 हजार तक का खर्च आ सकता है।

पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी (polycrystalline technology) के सोलर पैनल से थोड़ा बेहतर मोनोफेरिक सोलर पैनल होता है। यह बहुत कम जगह पर लग जाता है। और यह थोड़ा महंगा भी आता है। जिसमें 240000 से 280000 रुपए तक का खर्च आ सकता है।

समय में सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी बाई फेशियल सोलर पैनल Latest Technology by Facial Solar Panel का है यह थोड़ा महंगा सोलर पैनल होता है। कुछ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले में 2 लाख 80 हजार रुपए से ₹300000 तक का खर्च आ सकता है।

अगर आप अपने खेत के लिए सोलर पैनल लेते हैं तो आपको 60% तक की सब्सिडी Kusum Solar Panel Scheme के अंतर्गत दी जाती है।

अगर आप अपने घर या व्यवसाय करने के क्षेत्र में Solar Panel का इस्तेमाल करते हैं तो 3 किलो वाट से 10 किलो वाट तक के Solar Panel के इस्तेमाल पर 40% तक की सब्सिडी दी जाती है।

इसेभी पढ़िए – सोलर पंप सब्सिडी योजना दोबारा से रिओपन, वंचित रहे किसान जल्दी से आवेदन पूरा करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?