Solar Panel : 70 हजार के खर्च में 25 साल तक मुफ्त बिजली और पैसे कमाने का भी मौका!

Solar Panel

जैसे की सभी को पता ही है की भारत सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। इसके फायदे के साथ ही कमाई के भी बड़े मौके हैं. आप भी Solar Panel लगवाकर अपने घर का बिजली बिल कम कर सकते है।

आपको बता देकि Solar Panel लगाने वालों को केंद्र सरकार की और से Ministry of New and Renewable Energy Rooftop Solar Plant पर 30 फीसदी सब्सिडी देती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप सब्सिडी का लाभ नहीं लेते है तो आपको Solar Panel लगवाने में करीब 1 लाख रुपए का खर्च आता है.तो चलिए जानते है की कैसे 70 हजार रुपये में लगवा सकते है सोलर पैनल

आइए समझते हैं कैसे

एक Solar Panel की कीमत तकरीबन एक लाख रुपए तक होती है। आपको बता देकि राज्यों के हिसाब से यह खर्च अलग होगा. सब्सिडी के बाद 1 kilowatt solar plant मात्र 60 से 70 हजार रुपए में कहीं भी इन्स्टॉल करा सकते हैं.

कहां से खरीदें सोलर पैनल

  • Solar Panel खरीदने के लिए आप राज्य सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क कर सकते हैं.
  • राज्यों के प्रमुख शहरों में कार्यालय बनाए गए हैं.
  • हर शहर में प्राइवेट डीलर्स के पास भी सोलर पैनल उपलब्ध हैं.
  • अथॉरिटी से लोन लेने के लिए पहले संपर्क करना होगा.
  • सब्सिडी के लिए फॉर्म भी अथॉरिटी कार्यालय से ही मिलेगा.

25 साल होती है सोलर पैनलों की उम्र The lifespan of solar panels is 25 years

सोलर पैनलों की उम्र 25 साल की होती है. यह बिजली आपको सौर ऊर्जा से मिलेगी. इसका पैनल भी आपकी छत पर लगेगा. यह प्लांट 1 kilowatt से 5 kilowatt क्षमता के होते है।

10 साल में बदलनी होगी बैटरी

Solar Panel में मेटनेंस खर्च नहीं आता, लेकिन हर 10 साल में एक बार बैटरी बदलनी होती है. इसका खर्च करीब 20 हजार रुपए होता है. इस Solar Panel को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है.

एयरकंडीशनर भी चलेगा

1 kilowatt क्षमता के Solar Panel में आमतौर पर एक घर की जरूरत की पूरी बिजली मिल जाती है. अगर एक एयरकंडीशनर चलाना है तो 2 kilowatt और दो एयर कंडीशनर (air conditioner) चला सकते है।

बैंक से मिलेगा होम लोन

solar power plant लगाने के लिए अगर एकमुश्त 60 हजार रुपए नहीं है, तो आप किसी भी बैंक से Home Loan ले सकते हैं. वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को होम लोन देने को कहा है.

बेच भी सकते हैं एनर्जी

राजस्‍थान, पंजाब, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ जैसे राज्यों में सोलर एनर्जी को बेचने की सुविधा दी जा रही है. इसके तहत solar power plant से पैदा की गई अतिरिक्‍त बिजली पावर ग्रिड से जोड़कर राज्‍य सरकार को बेचकर पैसा कमा सकते है।

कैसे कमाएं पैसे

  • लोकल बिजली कंपनियों से टाइअप करके बिजली बेच सकते हैं. इसके लिए लोकल बिजली कंपनियों से आपको लाइसेंस भी लेना होगा.
  • बिजली कंपनियों के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट करना होगा.
  • Solar Plant लगाने के लिए Prati Kilowatt Total Investment 60-80 हजार रुपए होगा.
  • प्लांट लगाकर बिजली बेचने पर आपको प्रति यूनिट 7.75 रुपए की दर से पैसा मिलेगा.

इसेभी पढ़िए – Best Solar Panels Brand जाने किस कंपनी का लगवाएं सोलर पैनल!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?