EMI For Solar Panel : अब केवल ₹500 रुपए की EMI पर लगवा सकते हैं Solar, जानिए सब्सिडी के बाद की कीमत!

EMI For Solar Panel :

इनकम बढ़ाने और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं लेकर आई हैं। इसी प्रकार बिजली की खपत को कम करने और कृषि उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान करने के लिए

पावर और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय ने फ्री सोलर योजना शुरू करी है जिसके तहत किसानो को Muft Solar Panel की सुविधा दी जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को दो प्रमुख लाभ प्रदान किये जायेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पहला लाभ यह है कि सभी किसानों को डीजल सिंचाई पंपों के बजाय Solar Enegry से चलने वाले सिंचाई पंप दिए जा रहे है। दूसरा लाभ यह है कि आप सोलर पैनल से जनरेट की गयी बिजली को कई बिजली विभाग की कंपनियों को बेच सकते हैं।

जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी इस सोलर योजना के तहत

इस योजना के तहत छतों पर 3 Kilowatt तक के सोलर पावर प्लांट सेटअप करने के लिए राज्य सरकार 65% Subsidy प्रदान करेगी जबकि बिहार सरकार 45% सब्सिडी प्रदान करेगी।

बिजली का उपयोग करने के लिए अब मात्र ₹500 में अपनी छत पर Solar Plant लगवाएं। यह योजना बिजली बिल से छुटकारा पाने का सुनहरा मौका है। इस योजना के लिए Online Application Process शुरू कर दी है

जानिए इस योजना के लाभ के बारे में

इस योजना का एक और बड़ा लाभ यह है कि आप 25 वर्षों तक इसका लाभ उठा सकते हैं। हालाँकि लागत पहले 5 या 6 वर्षों में कवर हो जाती है फिर भी आप अगले 20 सालों तक Muft Bijli का उपयोग कर सकेंगे।

क्रेडिट कार्ड से किस्तों में सोलर पैनल खरीदें

यदि आपके पास किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो फिर Solar Panel ही नहीं बल्कि अन्य कई सारे सामान किस्तों में खरीद सकते हैं। और महीने दर महीने धीरे-धीरे करके पैसे चुका सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से किस्तों में Solar Panel खरीदने के लिए आप कोई भी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन इत्यादि से ऑनलाइन Solar Panel इनवर्टर एवं बैटरी खरीद सकते है।

इसेभी पढ़िए – अब लगवाओ TATA कंपनी का 3KW सोलर सिस्टम 60% तक की सब्सिडी पर!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car