4kw Solar System
जैसे की सभी को पता ही है की आज के समय में ज्यादातर घरों में Solar System लगवाया जा रहा है. चाहे गांव हो या शहर अब हर जगह लोग बिजली के बिल से बचने के लिए सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं.
ऐसे में सरकार भी आम भारतीय नागरिकों आर्थिक सहायता दे रही है, आपकी जानकारी के लिए बता दें तो अगर आप अपने घर में 4 किलोवाट (4kw) का Solar System लगवाते हैं. तो स्टेट सरकार द्वारा आपको ₹60000 रुपये की राशि दी जाएगी।
इस योजना का लाभ वही लोग ले सकते है जिनकी स्टेट में गवर्नमेंट द्वारा स्टेट सब्सिडी (State Govt Subsidy Yojana) दी जा रही है. यदि आपके स्टेट में गवर्नमेंट सब्सिडी दी जा रही है, तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है।
4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगवाने के लिए क्या टोटल खर्चा होगा, कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते है सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा।
इस योजना का लाभ उन्ही लोगों को दिया जायेगा जिनके घर में प्रति दिन 20 यूनिट बिजली की खपत होती है। यदि आपके घर में 10 से 15 बिजली की यूनिट की दिन भर में खपत होती है तो आप तीन किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं।
यदि आप सोलर सिस्टम लगवाना चाहते है तो आपके लिए Exide कंपनी सोलर सिस्टम बेस्ट रहेगा। तो चलिए जानते है Exide कंपनी के सोलर सिस्टम के बारेमे सभी जानकारी।
Exide कंपनी का 4 किलो वाट सोलर सिस्टम लगवाने का टोटल खर्चा
सोलर सिस्टम लगवाने के लिए हमें सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर और सोलर बैटरी की जरुरत पड़ेगी। सबसे पहले सोलर पैनल को लगवाने के लिए हमें स्टैंड लगाना होगा। और सोलर पैनल को इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए हमें बार की जरूरत पड़ती है.
सभी कंपोनेंट को सुरक्षित रखने के लिए अर्थिंग और लाइटिंग को एडजस्ट करने के लिए एक डिवाइस खरीदना होगा. तो इन सभी का खर्चा लगभग ₹25000 आ जाता है.
सोलर इनवर्टर कम से कम ₹30000 में मिल जाएगा. बैटरी में सबसे पहले 100Ah की बैटरी ले सकते हैं. बैटरी का खर्चा ₹40000 पड़ेगा.
4 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाने के लिए, सोलर पैनल की कीमत की बात की जाए तो सोलर पैनल की कीमत आपको लगभग 1,15,000 रुपये टोटल खर्च आएगा।
इसेभी पढ़िए – Solar Panel पर सब्सिडी लेने का यह है सबसे आसान तरीका!