Solar Panels For Home :
सोलर पैनल सिस्टम का देखिए अभी क्या हुआ 2024 का ये छठा महीना चल रहा है यानी आधा साल गुजर चुका है 2024 का इसके बावजूद अभी सोलर पैनल सिस्टम का क्या प्राइस होने वाली है।
सब्सिडी के साथ लगाते हैं और सब्सिडी के बिना लगाते हैं तो आपको कितना खर्च आने वाला है 2024 में, पूरी डिटेल में बात करेंगे हम इस आर्टिकल में, तो इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।
आपको पता है कि जो भी पैसा इस सोलर पैनल सिस्टम में लगता है वह तीन से चार सालों में आपका रिकवर हो जाता है और ये सोलर पैनल सिस्टम 25 से 30 सालों के लिए चलता है।
तो जब 25 से 30 सालों के लिए चलता है तो एक तरह से आप समझिए आपके पैसे कितने सारे बन रहे हैं यानी आप समझ लिए इस लेवल पे यदि आपका बिजली बिल है वो आना बंद हो जाएगा इसके
अलावा आने वाले 25-30 सालों में आपका बिजली बिल जीरो रहेगा तो इस तरीके से आप अपनी इन्वेस्टमेंट को प्लान कर सकते हैं सोलर पैनल सिस्टम लगाकर
सोलर पैनल सिस्टम में दो तरीके का टेक्नोलॉजी है
तो पैनल में एक है मोनो हाफ कट सेल और दूसरा है N Type Topcon Technology अभी के समय में सबसे बढ़िया टेक्नोलॉजी जो latest technology है सोलर पैनल में वो है एन टाइप टॉप कर्न टेक्नोलॉजी
और एन टाइप टॉप कन टेक्नोलॉजी में आपको पता है डीसीआर और नॉन डीसीआर दोनों तरह के पैनल अवेलेबल हैं तो यदि कोई सब्सिडी में Solar Panel System लगाना चाहता है तो वहां पे भी N Type Topcon Technology मिल जाएगा और बिना सब्सिडी के भी लगाना चाहता है तो वहां भी आपको N Type Topcon Technology मिल जाएगा
अभी Cost of standard installation चल रहा है 3 रुपये पर वाट के के हिसाब से चल रहा है तो आप कैलकुलेट कर सकते हैं यदि 3000 watt का यानी 3kw Solar System लगाना है तो वहां पे आपका जो Cost आ जाएगा लगभग 9000 के आसपास आ जाएगा।
इसी तरीके से यदि 10kw Solar System लगाना है तो आपका मैक्सिमम यानी इंस्टॉलेशन का जो कॉस्ट आने वाला है वो 30000 आने वाला है आप इस कॉस्ट को रियल टाइम पे टीम्स के साथ नेगोशिएट करके इसको भी आप कम करा सकते हैं।
सोलर सिस्टम स्ट्रक्चर लगवाने का खर्च
सोलर पैनल के साथ कम्प्लीनोस में यदि 25 से 30 साल के लिए चलने वाला है तो आपका स्ट्रक्चर भी उसी तरीके का होना चाहिए तो आपको Structure of Hot Deep Galway Izzed लगवाना चाहिए। जिसमें कि कभी कोई जंग नहीं लगता है।
इस Structure लगवाने के खर्च के बारेमे आपको बता देकि 2024 में जून के महीने में ये Cost 5 रुपये पर वाट के हिसाब से ही है। तो यदि 3 kilowatt solar panel system लगाना है तो यहां पे 15000 के आसपास कॉस्ट आएगा।
सोलर इन्वर्टर
Solar Inverter Cost है On Grid का वो लगभग 5 रुपये से लेकर 6 रुपये पर वाट के हिसाब से कैलकुलेट कर सकते हैं यानी 3kw Solar System लगवाना है या 10kw Solar System का लेना है इसी के अंदर रहने वाला है।
Solar Panel Price
मोनो हाफ कट सेल के साथ अभी के समय में जब आप solar panel system लेने जाएंगे तो यह Solar Panel का जो Cost आएगा 14.40 पैसा पर Watt Cost आएगा यहीं पे यदि N Type Topcon Technology के साथ जाते हैं तो 15 से 16 रुपये पर वट का कॉस्ट आएगा।
टोटल कॉस्ट यानी 1 किलोवाट का जो कॉस्ट आएगा 32500 यानी इसको राउंड फिगर में भी कर ले तो 33000 पर kilowatt Cost आया तो यदि 1kw का लेना है या 10kw का लेना है तो इसके अकॉर्डिंग mono half cut के साथ आपको cost calculation हो जाएगा।
अब यदि N Type Top Corn Technology के साथ यदि solar panel system लगाना है तो 1kilowatt का यदि आप System लगाते हैं तो यहीं पे जो Total Cost है 34 रुपये पर watt का कॉस्ट है।
यानी 1 kilowatt solar panel system लगाएंगे तो यही आपका 34000 पर cost of kilowatt आएगा। यहीं पे आप यदि 10 kilowatt का solar panel system लगाते हैं
तो आपका कॉस्ट जो आएगा 3.4 लाख का आएगा। 10kw Solar System mono half cut cell के साथ नहीं N Type Top Corn Technology के साथ आपका लगेगा।
इसेभी पढ़िए – जल्द कम कीमत में लगवाएं अपने घर पर सोलर वॉटर हीटर!