Solar Pump Subsidy :
यदि आप एक किसान है तो आपके लिए यह बड़ी खुशखबरी है। आपको बता देकि सरकार की और से किसानो को 3HP,5HP और 7.5HP के Solar Pump पर 95% Subsidy दी जा रही है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में Solar Pump की Subsidy के बारेमे बताने वाले है। इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा। तभी जाकर आप इस आर्टिकल के मद्धम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
रिपोर्ट से पता चला है की इस नई सरकार ने कृषि Solar Pump बनाए हैं, कितने नए सौर फार्म, हमें आज यह जानना होगा कि कीमतें क्या बढ़ोतरी हुई है और कोनसी घोषणा की गई है और Solar Pump पर कीमत कितनी है?
कितनी सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पंप?
आपको बता देकी Pradhan Mantri Kusum Yojana के तहत सरकार की ओर से किसानों को 60 प्रतिशत तक की Subsidy पर Solar Pump लगवाएं जा रहे है। सरकार किसानो को अपने खेतों के आसपास सोलर पंप स्थापित करने के लिए लागत के 30 प्रतिशत तक का लोन दे रही है।
आपको बता देकि इस प्रोजेक्ट में आपको खुद के अपने 10 फीसदी पैसे खर्च करने पड़ते है.अगर किसान इस योजना का लाभ लेते है तो उन्हकी सिंचाई की समस्या खत्म हो सकती है.
हरियाणा में 70 प्रतिशत Subsidy पर दिए जा रहे है Solar Pump :
ऐसे में हरियाणा सरकार ने बताया की सभी किसानो को 1 से 10 HP बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल पर 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने की घोषणा की है। यह किसानो के लिए खुशखबरी है।
इसेभी पढ़िए – इस योजना के तहत घर की छत पर लगाए सोलर पैनल, ऐसे उठायें लाभ!