Solar Panel :
आज के समय में हर घर में बिजली है। जिससे घर के सभी इलेक्ट्रिक उपकरने चलते है। पर इसके चलते भारी बिजली बिल को लेकर काफी लोग परेशान है, ऐसे में सोलर पैनल लगवाना एक सही विकल्प है।
लेकिन सवाल यह है कि आपके लिए कौनसे पैनल उपयुक्त हैं? यदि आप सोच रहे है की तीन पंखे के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए 3 Pankhe Ke Liye Kitne Solar Panel Chahiye, तो आपको इस आर्टिकल में इससे जुडी सभी जानकारी देने वाले है।
एक सिलींग फैन का उपयोग करते हुए, हम एक फैन को लगभग 80 वाट मान लेते हैं। तो तीन फैन्स के लिए 240 वाट की आवश्यकता होती है। इसके लिए, आपको कम से कम 240 वाट का सोलर पैनल लेना होगा।
अब सवाल यह उठता है कि कौनसा पैनल लेना उपयुक्त होगा?
Polycrystalline technology से बने पैनल भारत में सबसे ज्यादा बीके जाने वाले Solar Panel है। लेकिन Mono PERC पैनल अधिक बिजली उत्पन्न करते हैं, लेकिन कीमत में भी महंगे होते हैं। इसलिए, यदि आपके पास बजट है, तो आप Mono PERC पैनल भी ले सकते हैं।
आपके घर में लगे हुए Solar Panel से आ रही बिजली को सही तरह से इस्तेमाल करने के लिए, एक अच्छा और पावरफुल इनवर्टर खरीदना होगा। आप 1650 watt का डबल बैटरी इनवर्टर किसी भी अच्छी कंपनी का चुन सकते हैं, जो कि आपको 7 से 8000 रुपये में मिल सकता है।
या फिर, आप UTL Gamma Plus MPPT सोलर इनवर्टर 1 kVA/12 वोल्ट ले सकते हैं, जो कि बेहतर एवं प्रभावी है, लेकिन थोड़ा महंगा पड़ सकता है। इनवर्टर को चुनते समय इसकी क्वालिटी और पावर ध्यान में रखना चाहिए,
आप 1kw Solar Panel के साथ 150ah Ki Battery का उपयोग कर सकते हैं। यह आपको बैकअप के तौर पर अच्छी सेवा देगा। आपके पास तीन पंखे हैं और थोड़ी सी अतिरिक्त उपकरणों की आवश्यकता है, तो आपके लिए दो बैटरी काफी हो सकते हैं।
एक किलोवाट सोलर पैनल को लगाने के लिए, आपके पास कम से कम 100 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए। लेकिन यदि आपका स्थान छोटा है, तो आप दो कमरों के छत पर भी पैनल्स लगा सकते हैं।
1 किलो वाट सोलर में लगने वाला कुल खर्चा : 1kw Solar Panel Lagane Ka Kul Kharcha
- एक किलो वाट सोलर पैनल: लगभग 30 से 35 हजार रुपए
- 1650va Dubble Battery Inverter: लगभग 9 से 10000 रुपए
- 150ah का 2 बैटरी: लगभग 28 से 30000 रुपए
- जी आई का ढांचा: लगभग 8000 रुपए
- कुल मिलाकर: लगभग 83,000 रुपए
इसेभी पढ़िए – अब लगवाएं सबसे एडवांस्ड Tata 3kW Solar System, जानिए पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट