2HP Solar Water Pump Price In India 2 एचपी सोलर वाटर पंप की कीमत इन इंडिया!

2HP Solar Water Pump Price In India

आज के समय में बिजली और पानी की समस्या हर जगह देखने को मिल जाती है। लेकिन बिजली की समस्या तो हम फिर भी अपने घर में सोलर सिस्टम (Solar System) लगवा कर पूरी कर सकते हैं.

लेकिन पानी की समस्या जल्दी से पूरी नहीं हो सकती क्योंकि कई जगह पर वाटर सप्लाई नहीं हैं. तो वहां पर पानी आप सिर्फ जमीन से ही निकाल सकते हैं. और जमीन के नीचे यदि पानी सही होगा तभी उसको जमीन से बाहर निकालने का फायदा हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप भी अपने घर में 2HP तक का Submersible Water Pump लगवाना चाहते हैं. तो यह आपके लिए सही होगा और इस पर आपको सरकार द्वारा सब्सिडी भी मिल सकती हैं.

आज हम आपको 2 एचपी के सोलर वाटर पंप के प्राइस (2hp Solar Water Pump Price) के बारे में जानकारी देने वाले हैं. और इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।

Types of Solar Water Pump

  • Submersible Solar Water Pump
  • Surface Solar Water Pump

2HP Solar Water Pump का इस्तेमाल हम अपने घर में अलग-अलग उपयोगों के लिए कर सकते हैं. जैसे कि यदि आप फार्मिंग करते हैं. तो उनमें भी आप पौधों वगैरह में पानी देने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह Solar Water Pump जमीन के नीचे रहकर पानी को जमीन से ऊपर भेजता हैं. और पानी की पूर्ति को पूरा करता हैं. समर्सिबल सोलर वाटर पंप दो प्रकार के होते हैं

एक 2HP Solar Water Pump सीधे डीसी पावर से चलता है। जैसे कि सोलर पैनल पर जब धूप गिरती हैं. तो वह सोलर पैनल धूप को अवशोषित करके उसको डीसी बिजली में बदल देते हैं. और इस बिजली को तारों की मदद से सोलर वाटर पंप तक पहुंचाई जाती हैं.

Solar Panel For 2HP Water Pump

सोलर पैनल के बारें में बात करें तो 2 HP के Water Pump के लिए हमें 2000 वाट के सोलर पैनल की जरूरत होगी और दोस्तों सोलर पैनल के भी कई प्रकार होते है जैसे – Polycrystalline, Monocrystalline Half Cut और Bifacial

Monocrystalline सोलर पैनल की Efficiency ज्यादा होती है इसलिए इनका प्राइस भी थोडा ज्यादा होता है और सोलर का प्राइस पर वाट के हिसाब से होता है जैसे की 30/40 रूपये पर वाट जो भी मार्केट में रेट चल रहा

2hp के सोलर वाटर पंप के लिए हमें 2000 वाट के सोलर पैनल लेने की जरूरत है तो हम मान लेते हैं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्राइस 30 रूपये पर वाट तो इस हिसाब से 2000 वाट के सोलर पैनल का प्राइस 60,000 रूपये हो गए

VFD Drive

यह आपके वाटर पंप को ऑन या फिर ऑफ भी कर सकता हैं. और यह भी अलग-अलग कंपनी का आता हैं. तो यदि बात करेंगे इस VFD Drive के प्राइस की तो इसका प्राइस कुछ 8 से 9 हजार रूपये के करीब होता हैं.

कि मार्केट में जब आप ये VFD Drive खरीदने जाओ उस वक्त कुछ प्राइस कम या फिर ज्यादा हो तो अप्रॉक्स इसका प्राइस जो हैं. वह 8 से 9 हजार रूपये के करीब ही है.

2HP Solar Water Pump Total Price

  • 2 HP Solar Water Pump Price (Approximately) – 15,000 रूपये
  • Solar Panel For 2 HP Water Pump Price (Approximately) – 60,000 रूपये
  • VFD Drive Price (Approximately) – 8,000 रूपये
  • Total Price (Approximately) – 83,000 रूपये

इसेभी पढ़िए – 5 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत और सब्सिडी की जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Waaree 2kw सोलर सिस्टम की कीमत 2024 में कितनी है ? 90 हजार रुपए में लगवाए 3kw Solar System! Flexible Solar Panel लगाने की कीमत ! Tata Company 3kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च ! Eapro 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा!