200ah Inverter Battery को चार्ज करने के लिए कितने Watt का Solar खरीदे!

200ah Inverter Battery

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि 200ah inverter battery को चार्ज करने के लिए हमें कितने वाट का सोलर पैनल खरीदना होगा। हम बात कर रहे है इनवर्टर बैट्री के बारे में।

बैटरी आपको मार्किट में कई तरह की देखने को मिल जाती है। एक होती है Solar Battery और दूसरी होती है बिना acid batter जो कि लिथियम बैट्री (lithium battery) होती है। तो हम इन दोनों बैटरी के बारेमे नहीं बात करने वाले है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है सिर्फ नवर्टर बैट्री के बारे में जो कि सी-20 बैटरी होती हैं, तो सी-20 बैटरी इनवर्टर के लिए आती हैं और सी-10 होती है वह सोलर पैनल के लिए आते हैं।

आपको बता देकि आप बैटरी को मैक्सिमम 10ampere से ही चार्ज कर सकते हैं। 10 Amp से अपने बैटरी को चार्ज करते हैं मतलब कि 11 12 15 मिनट्स अगर अपनी बैटरी को चार्ज करते हैं तो इस केस में क्या होगा

कि हमारी बैटरी में जो है दोस्तों हिट की प्रॉब्लम क्रिएट होगी और उस सिचुएशन में दोस्तों जल्दी-जल्दी जो है एसिड जो होता है बैटरी जो पानी होते हैं वह जल्दी जल्दी खत्म होने लगते हैं।

तो इसमें आपको यह समझने वाली बात है अगर आपके बैटरी में जल्दी पानी खत्म हुआ है तो सोच है दोस्तों अब आपका जो बैटरी है बहुत तेज चार्ज हो रहा है तो उसको आप कंट्रोल कीजिए तो

अब हमें यह देखना होगा कि कौन सी सोलर पैनल जो है वह लगभग 10 से 12 एंपियर सप्लाई देती हैं यहां पर दोस्तों अगर हम 200watt का Solar Panel खरीदते हैं तो उसका जो output amp होगा वह लगभग 11 ampere में होगा।

आपको परफेक्ट रहेगा 200watt Solar Panel यदि आपको लग रहा है कि आपको 100/100 watt के 2 Solar Panel खरीदना चाहिए तो वह भी ठीक है।

चाहे तो आप Solar Battery के लिए 400 watt सोलर भी इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन Solar Battery होती है थोड़ी महंगी होती है इसी वजह से क्यों ज्यादा तेजी से चार्ज हो सकती हैं और ज्यादा तेजी से और डिस्चार्ज भी।

अगर आपके पास 200 ampere inverter battery है तो दोस्तों आप उसको 10ah से चार्ज कर सकते हो इसका मतलब यह है कि आपको 200 watt Solar panel जो है वह आपके बैटरी के लिए परफेक्ट रहेगा।

इसेभी पढ़िए – सिर्फ एक सोलर पैनल से 150Ah की बैटरी फुल चार्ज, जाने कैसे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?