2.5kw Solar System :
क्या आप अपने घर पर एक ऐसा सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे है जो आपके घर के हैवी लोड फ्रिज, सबमसर्बिल पम्प, एसी जैसे उपकारों को चला सके। और आपके बजट में भी हो।
तो आज हम आपको ऐसे ही एक सोलर सिस्टम के बारेमे बताने जा रहे हैं जोकि सबसे बढ़िया सिस्टम हो सकता है। इस सिस्टम को आप अपने बजट के अनुसार लगा सकते हैं, साथ ही इसे खुद से इंस्टाल करके अपने कम से कम 5 हजार रुपये भी बचा सकते है।
तो चलिये जानते हैं आज 2.5 किलोवाॅट सोलर सिस्टम के बारे में सभी जानकारी, कितने पैनल लगेंगे, कितनी बैटरी लगेगी, कौन सा इन्वर्टर लगेगा और कितना खर्चा आयेगा सब कुछ।
2.5 किलोवाॅट सोलर इन्वर्टर कौन सा खरीदें | 2.5 kw best solar inverter in india
यहां हम आपको अपनी ओर से आपको कुछ बेहतरीन सोलर इन्वर्टर के बारे बताने वाले है जिनमें से आप आपके पसंद का कोई भी इन्वर्टर खरीद सकते हैं।
सबसे पहला है UTL PCU Smart Hybrid Sinewave UPS Heliac Solar Inverter स इन्वर्टर पर आप 300 से 335 वाॅट तक के अधिकतम 6 पैनल को लगा सकते हैं।
इस इन्वर्टर पर आप 100 एएच से लेकर 250 एएच तक की कोई भी 2 बैटरी लगा सकते हैं। Smarten Superb 2500VA2.5kVA 24 V 50 A MPPT Solar PCU Inverter आप 300 से 335 वाॅट तक के अधिकतम 5 पैनल को लगा सकते हैं।
2.5 kw solar System के लिये बैटरी
सोलर बैटरी पर आपको 3 साल से लेकर 5 साल तक वारंटी दी जाती है। आप चाहे तो Amaron Solar Inverter Tubular Battery, 150AH खरीद सकते है
2.5 kw solar System के लिये सोलर पैनल
इस सिस्टम पर आप 380 वाॅट से 400 वाॅट मोनो पर्क सोलर पैनल, 300 से 350 वाॅट पाॅली सोलर पैनल लगाना होगा। यदि आपका बजट कम है तो आप सिर्फ 2 सोलर पैनल भी खरीद सकते हैं बाद में जब भी बजट हो पैनल को बढ़ा सकते हैं।
2.5 kw solar System Ki Kimat
सोलर पैनल की संख्या, बैटरी, स्ट्रक्चर आदि के आधार पर इस सिस्टम की कीमत 70 हजार से लेकर 1,20,000 तक हो सकती है। इस सिस्टम की सबसे अच्छी बात यही है कि इसे आप अपने बजट के अनुसार लगा सकते है।
इसेभी पढ़िए – PM Surya Ghar Yojana से Solar लगवाने में कितने पैसे लगते हैं, जानें टोटल खर्चा और सब्सिडी डिटेल्स!