Solar Water Pump : 10 HP के सोलर वाटर पंप पर कितना आएगा खर्च, कितने घंटे होगी सिंचाई, सब्सिडी पाने का तरीका भी जानिए!

Solar Water Pump :

आपको बता देकि आने वाले समय में Solar Water Pump का इस्तेमाल बढ़ेगा. इसी के साथ बाजार में Solar Water Pump बनाने वाली कंपनियां भी आपको मार्किट में देखने को मिलेगी। इसकी दो मुख्य वजह है. पहली, डीजल की बढ़ती कीमतें।

दूसरी वजह, Solar Water Pump को केंद्र सरकार ने PM-KUSUM Scheme में बढ़ावा दिया जा रहा है. इसे देखते हुए आने वाले समय में solar water pump business और इस्तेमाल बढ़ता दिख रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस तकनीक में कई कंपनियां उतर गई हैं जिनका ध्यान ज्यादा से ज्यादा किसानों को अपनी ओर आकर्षित करना है. इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है और आने वाले वक्त में Solar Pump के दामों में अच्छी गिरावट देखी जा सकती है.

1 से 100 एचपी के पंप

Kirloskar Company Solar Panel Water Pump बना रही है. इस पूरे System में एक Solar Panel होता है जिस पर धूप पड़ने के बाद उसकी ऊर्जा डीसी में बदल जाती है.

उस DC controller के माध्यम से एसी में बदला जाता है जो Pump चलाने में काम आता है. Kirloskar Company 1 HP से लेकर 100 Hp तक के पंप बना रही है.

सोलर वाटर पंप की कीमत

कंपनी की तरफ से Solar Panel सहित मोटर का पूरा System दिया जाता है. खर्च की बात करें तो किर्लोस्कर में 1hp के Pump की कीमत 1.5 लाख रुपये तक है.

इसमें Solar Panel, मोटर, पंप और installation आदि का पूरा खर्च है. 3hp के पंप के लिए कीमत 2.50 लाख रुपये है. वही 2hp के Pump की कीमत 1.80 लाख रुपये है. 10hp के Solar Water Pump की कीमत 6 लाख रुपये है.

सरकार देती है सब्सिडी Sarkar Deti Hai Subsidy

इतने महंगे Solar Pump नहीं लगा सकते इसलिए उनकी मदद के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है. यदि आप सब्सिडी का लाभ लेना चाहते है तो आपको Registration कराना होता है.

कब ले सकते हैं ज्यादा पानी

इस Solar Pump पर सर्दी या गर्मी का फर्क नहीं पड़ता. धूप जितनी तेज होगी, सौर ऊर्जा उतनी पैदा होगी और उसी हिसाब से मोटर चलेगी. गर्मी में अगर प्रदूषण ज्यादा है और नीचे तक धूप ठीक से नहीं आ रही तो ऊर्जा कम मिलेगी.

10 घंटे तक चल सकती है मोटर

एक सामान्य Solar Water Pump दिनभर में 6-10 घंटे तक चल सकता है. यह समय और भी बढ़ सकता है अगर धूप तेज हो. इसे डीजल के हिसाब से जोड़ें तो Solar Pump काफी सस्ता साधन होगा.

सब्सिडी पर अगर Solar Water Pump लेते हैं तो मोटर पर 5 साल और Solar Panel पर 25 साल की वारंटी मिलती है. बिना Subsidy लेने पर मोटर पर डेढ़ साल और Solar panel पर 15 साल की वारंटी मिलती है.

इसेभी पढ़िए – सोलर पैनल लगाना कितना फायदेमंद, घर में सोलर पैनल लगवाने से पहले जरूर जान लें ये बातें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?